Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

ग्रामीणों ने तीर-धनुष से चीतल का शिकारकिया, 10 आरोपितों को वन विभाग ने भेजा जेल

   धमतरी।  तीर-धनुष से चीतल का शिकार करने वाले 10 ग्रामीणों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चीतल का शव व तीर-धनुष जब्त...

 

 धमतरी।  तीर-धनुष से चीतल का शिकार करने वाले 10 ग्रामीणों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चीतल का शव व तीर-धनुष जब्त कर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। वन विभाग आगे की जांच में जुटी हुई है। वन विभाग धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र केरेगांव अंतर्गत ग्राम कांटाकुरीर्डीह क्षेत्र में वन्य प्राणी चीतल का अवैध रूप से शिकार होना पाया गया। गांव के स्कूल परिसर के पास पहुंचे चीतल का 10 ग्रामीणों ने तीर-धनुष से शिकार कर मार डाला। इसकी खबर जब वन विभाग को पता चला, तो सर्च वारंट जारी कर डीएफओ मयंक पांडेय व एसडीओ धमतरी टीआर वर्मा के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी केरेगांव के नेतृत्व में भरत लाल वर्मा एवं इनकी टीम में शामिल पंचराम साहू परिक्षेत्र अधिकारी सिंगपुर, उत्पादन डिप्टी रेंजर उत्तर सिंगपुर ओंकार सिन्हा, डिप्टी रेंजर केरेगांव पुरूषोत्तम पांडेय, नरेश उपाध्यक्ष डिप्टी रेंजर उड़नदस्ता प्रभारी, परिक्षेत्र सहायक मंशाराम साहू, बीएफओ कुकरेल दुलेश्वर मार्कण्डेय, कुलेश्वर बघेल महिला वनरक्षक व स्टाफ परिक्षेत्र केरेगांव ने गांव में दबिश दिए।

No comments