Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एवं मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा तनाव प्रबन्धन पर एक दिवसीय विषेश सर्त्का आयोजन

रायपुर। गत् दिनॉंक 16-11-2022 तक मैट्स विश्वविद्यालय के कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग द्वारा का (तनाव प्रबन्धन) पर एक दिवसीय विषेश सर्त्का आयोज...


रायपुर। गत् दिनॉंक 16-11-2022 तक मैट्स विश्वविद्यालय के कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग द्वारा का (तनाव प्रबन्धन) पर एक दिवसीय विषेश सर्त्का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मैट्स विष्वविद्यालय के (ईम्पैक्ट सेन्टर), जुबली हॉल पंडरी, रायपुर में आयोजित था। 
कार्यक्रम पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दिलीप नलगे जी (एम.डी.) (वर्तमान समय आप आर. डी. मेमोरियल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हॉस्पीटल भोपाल में संहिता सिद्धान्त विशय के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है) थे। जिन्होने विद्यार्थीयों को अपना भागदौड़ भारी जिन्दगी में कैसे अपने मन को षांत एवं एकाग्र रखें जिससे हम अपने लक्ष्य निर्धारित कर सफलता कैसे प्राप्त कि जाये इसके गुर बतायें।
विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. उमेष गुप्ता ने विद्यार्थीयों तथा प्राध्यापकों को निरंतर इस तरह के आयोजन हेतू प्रेरित किया। 
मैट्स विष्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति - प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव, उप-कुलपति प्रो. (डॉ.) दीपिका ढांड, महानिदेष श्री प्रियेष पगारिया, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा जी ने विभाग को बधाई प्रेशित की तथा विद्यार्थीयों के उज्जवल भविश्य की कामना की।     
कार्यक्रम का सफल संयोजन कॉमर्स एवं मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के समस्त प्रध्यापक गण एवं विद्यार्थीयों द्वारा किया गया।

No comments