Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, May 26

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

गर्मी की छुट्टी के लिए रेलवे चला रहा समर स्पेशल ट्रेन

  रायपुर। दिल्ली, पुरी, मध्य प्रदेश और बिहार रूट पर पांच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। यह गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों से शुरू होकर रायपुर के...


  रायपुर। दिल्ली, पुरी, मध्य प्रदेश और बिहार रूट पर पांच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। यह गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों से शुरू होकर रायपुर के रास्ते जाएंगी। दरअसल, गर्मी के मौसम में एक्सप्रेस ट्रेनों में भारी भीड़ होने के कारण यात्रियों को कंफर्म बर्थ के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। एक-एक महीने पहले से अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग के हालात है। रेलवे प्रशासन ने पीक सीजन में यात्रियों की दिक्कतों को ध्यान में रखकर पांच समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें दिल्ली, पुरी, मप्र और बिहार जाएंगी। इससे काफी हद तक यात्रियों को राहत मिलेगी। समर स्पेशल ट्रेनों में पुरी-निजामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल 10 फेरों के लिए, दुर्ग-पटना समर स्पेशल तीन फेरों के लिए, दुर्ग-छपरा-दुर्ग समर स्पेशल तीन फेरों के लिए, जबलपुर-दुर्ग समर स्पेशल नौ फेरों के लिए और पुरी-उधना समर स्पेशल 17 फेरों के लिए दौड़ेंगी। गर्मी की छुट्टी लगने के साथ ही ट्रेनों में बड़ी संख्यां में यात्रियों की आवाजाही बढ़ रही। इसके कारण रायपुर समेत मंडल के सभी स्टेशनों में यात्रियों का दबाव बढ़ा है। यहीं कारण है कि रेलवे प्रशासन यात्री सुविधा मुहैया कराने में जुटा हुआ है। समर स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही स्टेशन में वाटर कूलरों की संख्या भी बढ़ाई गई है, ताकि यात्रियों को पीने की पानी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। रायपुर मंडल रेल प्रशासन ने यात्रियों को स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर व वाटर नल की सुविधा उपलब्ध कराया है। रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ ज्यादा होती है। जब ट्रेनें प्लेटफार्म पर रुकती हैं तो चढ़ने और उतरने को लेकर यात्रियों के बीच भगदड़ सी मच जाती है। इसे देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल को भी अलर्ट किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08475/08476 पुरी-निज़ामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल 10 फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन, पुरी से 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा और ट्रेन नंबर 08476 निज़ामुद्दीन-पुरी, निज़ामुद्दीन से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग समर स्पेशल तीन फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग-पटना, दुर्ग से 19 अप्रैल से तीन मई तक प्रत्येक शुक्रवार को और ट्रेन नंबर 08794 पटना-दुर्ग, पटना से 20 अप्रैल से चार मई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 08795/08796 दुर्ग-छपरा-दुर्ग समर स्पेशल तीन फेरों के लिए ट्रेन नंबर 08795 दुर्ग-छपरा, दुर्ग से 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को और ट्रेन नंबर 08796 छपरा-दुर्ग, छपरा से 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को और ट्रेन नंबर 01701/01702 जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर समर स्पेशल नौ फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 01701 जबलपुर-दुर्ग, जबलपुर से 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रत्येक सोमवार को और ट्रेन नंबर 01702 दुर्ग-जबलपुर, दुर्ग से 23 अप्रैल से 18 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 08471/08472 पुरी-उधना-पुरी समर स्पेशल 17 फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 08471 पुरी-उधना, पुरी से 25 अप्रैल से 27 जून तक सोमवार व गुरुवार को और ट्रेन नंबर 08472 उधना-पुरी, उधना से 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी।

No comments

पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में 5वे...

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बै...

दंतेवाड़ा में शिक्षा का परचम लहरा रहा है : प्रधानमंत्री श्र...

छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्...

नीति आयोग की बैठक में दिखी आत्मीयता: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र...

मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पित: मुख्...

राज्यपाल पटेल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे

साय ने नीति आयोग से नक्सलवाद के अंत व नई औद्योगिक नीति पर प्...

स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम: ज़िले की ग्राम पंचायतों में नियमित...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री साय का आत्मनि...