फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में किशोरी के साथ पहले उसके प्रेमी ने संबंध बनाया। इसका पोर्न वीडियो भी बना लिया। इस वीडियो से ब्लैकम...
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में किशोरी के साथ पहले उसके प्रेमी ने संबंध बनाया। इसका पोर्न वीडियो भी बना लिया। इस वीडियो से ब्लैकमेल कर उसका दोस्त भी संबध बनाना चाहता था। किशोरी ने विरोध किया और पुलिस से शिकायत की बात कही तो युवक ने उसी के दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। टूंडला क्षेत्र निवासी एक किशोरी का पवन कुमार से प्रेम संबंध थे। किशोरी और युवक के बीच शारीरिक संबंध बने और इसका पोर्न वीडियो भी युवक ने बना लिया था। पवन ने पोर्न वीडियो अपने गांव के दोस्त सौरभ यादव को दिखाया। सौरभ ने वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में लेकर किशोरी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। किशोरी को अकेले में शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाया। सौरभ जब किशोरी से मिलने के लिए 9 जून को किशोरी के गांव में पहुंचा तो वह अपने साथ नोयडा में रहने वाले दोस्त राहुल यादव को भी लेकर पहुंच गया। जब सौरभ किशोरी को लेकर चरी के खेत में 9 जून को पहुंचा तो उसका दोस्त राहुल भी खेत में पीछे से चला आया। दोनों ने किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाया। किशोरी ने दोनों से संबंध बनाने से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस में इसकी शिकायत करेगी। किशोरी के साथ दोनों युवकों ने जबरदस्ती की। इसके लिए दोनों ने किशोरी के कपड़े भी उतारे लेकिन विरोध पर दोनों संबंध नहीं बना पाए। पुलिस में शिकायत करने और किशोरी की धमकी से दोनों डर गए। पहचान उजागर होने और पुलिस में शिकायत के डर से सौरभ और उसके दोस्त राहुल ने किशोरी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। शव को मौके पर छोड़कर भाग निकले। किशोरी के हत्या के खुलासे में पुलिस की टीमें लगातार लगी रहीं। तीनों अभियुक्तों को थाना प्रभारी टूंडला प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक नितिन त्यागी एसओजी ने टीमें लगाकर मक्खनपुर बाईपास से गिरफ्तार किया था। कई बार पुलिस को गुमराह भी किया लेकिन पुलिस ने सबूत जुटाकर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि सौरभ यादव और राहुल यादव को किशोरी की हत्या करने और पवन द्वारा किशोरी के आपत्तिजनक फोटो लेकर ब्लैकमेल करने के आरोप में तीनों को जेल भेजा है। सौरभ और राहुल के विरुद्ध धारा 302, 376, 511, पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं अभियुक्त पवन के विरुद्ध 376, पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
No comments