Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, July 20

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

प्रेमिका की मौत से क्षुब्ध प्रेमी ने ट्रेन से कटकर दे दी जान, झिटिया की घटना

बालोद । बालोद जिले के ग्राम झिटिया, थाना सुरेगांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जह...


बालोद । बालोद जिले के ग्राम झिटिया, थाना सुरेगांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जहां युवती ने जहर पीकर आत्महत्या की है तो वहीं युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। घटना अलग-अलग जगह हुई है। बताया जाता है कि युवती 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी। वह साहू परिवार से थी। विगत 7 मार्च को वह परीक्षा दिला कर आने के बाद जहर का सेवन कर ली थी। जिसे इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार को सुबह करीब 6 बजे उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उनका प्रेमी युवक घर से निकल गया और बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम नेवारीखुर्द पड़कीभाट रेलवे ट्रैक पर जाकर पटरी पर सिर रखकर कटकर जान दे दी। जब पटरी पर युवक की लाश मिली और बालोद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कड़ी से कड़ी जुड़ गई। बालोद पुलिस और सुरेगांव पुलिस द्वारा मामले की पतासाजी की गई। बालोद पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम सोलेश्वर सतनामी उम्र 22 वर्ष है। जोकि झिटिया का रहने वाला था। जिसने घर से निकलकर बालोद थाना क्षेत्र में आकर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल पर उसके एक हाथ में ईयर फोन और मोबाइल भी रखा हुआ था। पटरी पर सिर रखकर उसने जान दी थी। सिर धड़ से अलग पड़ा हुआ था। तो इधर जब जांच की गई तो मालूम हुआ कि गांव में कोई लड़की ने भी जहर पीकर आत्महत्या की है। प्रारंभिक जांच में फिलहाल प्रेम प्रसंग की बातें ही सामने आ रही हैं। हालांकि अभी इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है। सुरेगांव के थाना प्रभारी अमित तिवारी का भी कहना है कि प्रेम प्रसंग की जानकारी सामने आई है। राजनांदगांव में मर्ग कायम हुआ है। वहां से डायरी आने के बाद हम आगे की विवेचना करेंगे। इधर शनिवार की शाम को मृतक युवती के शव का अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में हुआ।तो वहीं युवक के शव का पीएम जिला अस्पताल चीरघर में रविवार को हुआ। बताया जाता है कि घर वालों को इनके प्रेम प्रसंग की भनक लग गई थी। जिसके बाद दोनों शादी भी करना चाह रहे थे लेकिन समझाइश का दौर चल रहा था। इस बीच लड़की ने पहले ही 7 मार्च को जहर सेवन कर लिया था। पर इलाज के दौरान उसकी शनिवार को सुबह मौत हो गई। इस घटना की खबर सुनकर क्षुब्ध हुए प्रेमी भी घर से निकल गया और जाकर उसने मौत को गले लगा लिया।

No comments

नई औद्योगिक नीति के माध्यम से विकास और रोजगार सृजन कर रही है...

छत्तीसगढ़ में विकास की अपार संभावनाओं को साकार करने के लिए स...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की वन-टू-वन बैठकों से खुले वैश्विक निवे...

प्रवासी भारतीयों के साथ मध्यप्रदेश का है मजबूत जुड़ाव : मुख्य...

नई औद्योगिक नीति के माध्यम से विकास और रोजगार सृजन कर रही है...

आंगनबाड़ियों में दिख रहा बदलाव

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में विशुद्ध रूप से राज...

विकास की नई इबारत: धमतरी में बदलते ग्रामीण परिदृश्य की कहानी

प्रदेश में अब तक 422.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों से गुणवत्ता सुधार करने रोडमैप मा...