abernews रायपुर । आम आदमी पार्टी में महिलाएं सुरक्षित नही है, ये बातें आम आदमी पार्टी की कर्मठ सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पदाधिक...
abernews रायपुर । आम आदमी पार्टी में महिलाएं सुरक्षित नही है, ये बातें आम आदमी पार्टी की कर्मठ सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया है,
पार्टी में महिलाओं की सामान्य बातों को भी रिकॉर्डिंग कर वायरल किया जाता है पार्टी के सभी पदाधिकारी उस पर ठहाके लगाते हैं इतना घिनौना काम पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सेन करते हैं पार्टी के मीडिया सह प्रभारी अजीम खान महिलाओं के घर जाकर उनके घर की फोटो खींचना उनके घर के अंदर बैठकर उनके ऑडियो वीडियो बनाना और उसको वायरल करना कुछ कार्यकर्ताओं को बुरा लगा जिसे लेकर पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध की जिसकी सूचना पार्टी के सभी पदाधिकारियों को दी लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई, वही प्रियंका मिश्रा ने बताया कि पार्टी में कुछ महिलाएं स्कूल और शिक्षा से जुड़ी है,महिलाएं अपना व्यक्तिगत कार्य निपटा के ही पार्टी के लिए समय निकालती है, आप को बतादें प्रियंका मिश्रा जो आम आदमी पार्टी की एक बहुत ही कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता है। प्रियंका मिश्रा ने युवा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सेन और पार्टी के मीडिया सह प्रभारी अजीम खान के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि वह उनके घर जाकर उनकी रिकॉर्डिंग करते हैं और उनका वीडियो वायरल करते हैं। उनको प्रताड़ित किया जाता है । सभी महिलाओं की माली हालत को लेकर के पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष कलावती मार्को मजाक बनाती हैं उनको कहती है यह पार्टी की टोपी पहनती है पर कभी आती नहीं है हकीकत तो यह है कि कभी उन छोटे कार्यकर्ताओं को बुलाया ही नहीं जाता यही दोनों अजीम लक्ष्मण मिलकर महिला कार्यकर्ता के घर जाकर उनको खुली धमकी देते हैं कि आपके ऊपर नजर रखी जा रही है आप कहां आती है कहां जाती है किन से मिलती है इससे महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं इसी वजह से महिलाएं थाने तक पहुंच गई थाने में भी पार्टी के लोग जाकर अपना पक्ष रखते हैं पिछले 2 महीने से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है कि पार्टी के अजीम और लक्ष्मण ने किसी महिला कार्यकर्ता का मकान शिफ्ट करा दिया उसके बिना पति के अनुमति के बार बार पूछने पर उन्हें गुमराह किया गया और उसके पति के दुकान में जाकर ढाई लाख का सामान कब्जे में ले लिया जबकि उस व्यक्ति का पार्टी से कोई लेना देना ही नहीं आम आदमी पार्टी के अजीम लक्ष्मण खुलेआम कर रहे हैं गुंडागर्दी जिसमे आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों की सहमति है गुंडागर्दी,प्रियंका मिश्रा ने कहा कि चाहे वह प्रदेश अध्यक्ष हो या प्रदेश सचिव या संगठन मंत्री हो इन सभी ने भरपूर एक गरीब परिवार का दुकान लूट कर अपने को जनता का रखवाला और उनके सेवक बताते हैं पार्टी कार्यालय जाती है वहां पर उनको जिला अध्यक्ष कमल नायक और जोसेफ अंदर नहीं जाने देते जोसेफ लगातार महिलाओं को पागल अनपढ़ और गवार कहकर संबोधित करते हैं जिसे लेकर महिलाओं ने अनुषा जोसेफ को जूतों से मारा यह घटना पार्टी कार्यालय के बाहर सड़क में हुई आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ में गिने हुए 4 से 6 लोग ही चला रहे हैं यह अब जनता की पार्टी नहीं रह गई ।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments