Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, August 18

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौत

     कांकेर । ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना चारामा थानांतर्गत एनएच 30 रतेसरा के पास ह...

    


कांकेर । ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना चारामा थानांतर्गत एनएच 30 रतेसरा के पास हुआ।    पुलिस ने बताया कि धमतरी से लखनपुरी लौट रहे कार सीजी 04 एनबी 4267 को ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएन 8855 ने टक्कर मार दी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो लोगों की घटना स्थल में ही मौत हो गई तो वहीं दो को इलाज के लिए रायपुर ले जाते वक्त रास्ते में  मौत हो गई। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है।   कार में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें दो सगे भाई अहमद अली व रहमद अली है। वहीं एक का नाम संजू तिर्की और दूसरे का नाम प्रवीण सिन्हा है। इनमें तीन लखनपुरी तो वहीं एक सरगुजा का बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

No comments