Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, July 17

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

कमार प्रसूता के मौत के बाद नव जात शिशु ने भी दम तोड़ा


अबेर न्यूज़ गरियाबंद। गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के धरमपुर निवासी देवकी बाई कमार पति शंकर जिसने गत पखवाड़े भर पहले डिलवरी के दौरान बच्चे क़ो जन्म देते समय मृत्यु हो गयी थी जिसके चलते उसके कोख सें जन्मा बालक नवजात शिशु  के सर से माँ का साया उठ गया था जन्मे बच्चे ने भी 5मार्च शुक्रवार को अज्ञात कारणो से दम तोड़ दिया गरीब विशेष पिछड़ी जनजाति के इस परिवार के ऊपर आफत ही आफत आ रही जहां मां व बच्चे इस दुनिया मे नही रहे मृतक महिला के पति शंकर ने भी आत्महत्या का प्रयास किया जिसे गंभीर हालत मे जिला चिकित्सालय गरियाबंद मे भरती किया गया था उक्त घटना की जानकारी कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी आज पीड़ित परिवार से मिलने छुरा धरमपुर पहुचे तो पता चला की देवकी जिसने बच्चे को जन्म देते मर गयी वही उसके जन्मे बच्चे ने 5मार्च को रात्रि घर मे दम तोड़ दिया उसके पति गंभीर अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया हैं उपचार हेतू उचित व्यवस्था नही होने के कारण मां और बच्चे दोनों की मृत्यु हो गयी जो बहुत ही दुःखद हैं अभिकरण सदस्य पीलेश्वर सोरी ने पीड़ित के परिजनो से भेट कर संवेदना व्यक्त किया।

मृतक महिला के सास और परिजनो सें मुलाकात कर बताया की मैने घटना के सूचना मिलते ही परियोजना अधिकारी गरियाबंद को परिवार और बच्चे के पोषण के लिये परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिये मौखिक और फोन पर बात किया था परंतु किसी ने इस बात को गंभीरता सें नही लिया सरकार द्वारा कमार जाति के लोगों के विकास के लिये गठित की अभिकरण तो अफसर लोग भेदभावपूर्ण कार्य कर रहे कुल्हाड़ी घाट के कमार को ही आर्थिक सहायता देते हैं बाकी कमार परिवार को नही ये पूर्णतः गलत हैं इस परिवार को भी आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए कमार समाज कही भी हो पिछड़ा ही हैं सबके साथ एक समान व्यवहार होना चाहिए।

No comments

राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर लोकहित और लोक कल्याण को द...

राष्ट्रीय शिक्षा नीति और शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधा...

मुख्यमंत्री साय ने राज्यपाल डेका का विधानसभा परिसर में किया ...

कोण्डागांव की बालिका ने ताईवान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गो...

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से मिली शहर के विभ...

मनेंद्रगढ़ क्षेत्र को मिली 25.99 करोड़ की विकास योजनाओं की स...

राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर लोकहित और लोक कल्याण को द...

विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने रिक्...

म.प्र. में पीपीपी मोड पर फुटबाल एक्सीलेंस सेंटर, स्पोर्टस इन...

नियद नेल्लानार योजना : माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास क...