Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पंचायत चुनाव में होगा बड़ा फेरबदल: वाराणसी में 233 गांवों की सत्ता जाएगी महिलाओं के पास

 वाराणसी। इस बार वाराणसी के पंचायत चुनाव में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। खास बात यह है 15 साल तक आरक्षण से प्रभावित नहीं होने वाले गांव में...


 वाराणसी। इस बार वाराणसी के पंचायत चुनाव में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। खास बात यह है 15 साल तक आरक्षण से प्रभावित नहीं होने वाले गांव में भी इस बार बदलाव लगभग तय माना जा रहा है. इस बार वाराणसी के 233 गांव में प्रधान की कुर्सी पर महिला सत्ता चलाएंगी. पंचायती राज निदेशालय की ओर से जारी आरक्षण ने महिलाओं की यह तस्वीर साफ कर दी है।
इस बार 694 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा
आरक्षण सूची के मुताबिक अनुसूचित जाति की महिला के लिए आठ और अनुसूचित जनजाति के लिए 11 सीटें निर्धारित हैं। इस तरह इस वर्ग के लिए कुल 19 सीटें होंगी। अगर इसी तरह देखा जाए तो अनुसूचित जाति की महिला के लिए 43 और अनुसूचित जाति को 81 सीट निर्धारित है यानी कुल 124 सीटें। अब बात पिछड़ा वर्ग की कर लेते हैं। पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 66 और पिछड़ा वर्ग के लिए 126 सीट तय हुई है. इस तरह 192 सीट पर पिछड़ा वर्ग से प्रधान होगा, जबकि महिला के लिए 116 और 243 सीटों को अनारक्षित रखा गया है।

-15 फऱवरी तक गांवों का नाम फ़ाइनल हो जाएगा
वाराणसी में इस बार 694 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा. अब सबकी नजऱ 15 फऱवरी पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि 15 फऱवरी तक गांवों का नाम फ़ाइनल हो जाएगा। चर्चा है कि तय आरक्षण पहले ब्लॉकवार तय होंगे. फिर शासन के आदेश की कड़ी में आरक्षण निर्धारित किया जाएगा।
इस बार ग्राम प्रधानों के 58194 पदों पर चुनाव
पंचायती राज विभाग की निदेशक किंजल सिंह ने ग्राम प्रधान के पदों पर जारी आरक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव-2021 में ग्राम प्रधानों के 58194 पदों पर चुनाव कराया जायेगा. जिसमें से 330 पद अनुसूचित जनजाति, 12045 पद अनुसूचित जाति, 15712 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 9739 पद महिलाओ के लिए आरक्षित रहेंगे. 20368 पद सामान्य होंगे. निदेशालय द्वारा पंचायत पदो पर जारी किये गये आरक्षण के बाद अब आगामी 15 मार्च तक जिलाधिकारियों द्वारा तय आरक्षण के मुताबिक ग्राम पंचायतों का आवंटन किया जायेगा.

No comments