Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, July 19

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार में तेजी

   मुंबई । अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दराें को अपरिवर्तित रखने से विश्व बाजार में बढ़त बरकरार रहने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर प...

 

 मुंबई । अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दराें को अपरिवर्तित रखने से विश्व बाजार में बढ़त बरकरार रहने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 282.88 अंक की छलांग लगाकर 64363.78 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 97.35 अंक चढ़कर 19230.60 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,735.86 अंक और स्मॉलकैप 0.94 प्रतिशत उछलकर 37,589.06 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3818 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2294 में लिवाली जबकि 1394 में बिकवाली हुई वहीं 130 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 36 कंपनियां हरे जबकि शेष 14 लाल निशान पर बंद हुई। बीएसई के सभी 20 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.69, सीडी 1.15, ऊर्जा 0.73, एफएमसीजी 0.58, वित्तीय सेवाएं 0.57, हेल्थकेयर 0.68, इंडस्ट्रियल्स 0.36, आईटी 0.71, दूरसंचार 0.09, यूटिलिटीज 0.65, ऑटो 0.54, बैंकिंग 0.68, कैपिटल गुड्स 0.41, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.44, धातु 0.35, तेल एवं गैस 0.94, पावर 0.43, रियल्टी 2.64, टेक 0.64 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.60 प्रतिशत मजबूत रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी लिवाली का जोर रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.14, जर्मनी का डैक्स 0.30, जापान का निक्केई 1.10, हांगकांग का हैंगसेंग 2.52 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.71 प्रतिशत चढ़ गया।  कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 364 अंक की छलांग लगाकर 64,444.90 अंक पर खुला और मजबूत लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 64,535.19 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली होने से यह कारोबार के अंतिम चरण में 64,275.39 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 64,080.90 अंक के मुकाबले 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64,363.78 अंक पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 108 अंक की तेजी लेकर 19,241.00 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,276.25 अंक के उच्चतम जबकि 19,210.90 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,133.25 अंक की तुलना में 0.51 प्रतिशत चढ़कर 19,230.60 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में टाइटन 2.23, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.75, टाटा मोटर्स 1.73, आईसीआईसीआई बैंक 1.54, टेक महिंद्रा 1.53, इंफोसिस 1.36, एसबीआई 1.09, सन फार्मा 0.94, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.78, एशियन पेंट 0.75, भारती एयरटेल 0.71, एक्सिस बैंक 0.61, आईटीसी 0.57, अल्ट्रासिमको 0.54, पावरग्रिड 0.52 और एचडीएफसी बैंक 0.45 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, बजाज फिनसर्व 2.37, इंडसइंड बैंक 0.78, टाटा स्टील 0.72, नेस्ले इंडिया 0.53, बजाज फाइनेंस 0.44, एचसीएल टेक 0.44, एनटीपीसी 0.36, एलटी 0.35, मारुति 0.34, कोटक बैंक 0.29, टीसीएस 0.27, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.13, विप्रो 0.05 और रिलायंस के शेयरों ने 0.03 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

No comments

नई औद्योगिक नीति के माध्यम से विकास और रोजगार सृजन कर रही है...

छत्तीसगढ़ में विकास की अपार संभावनाओं को साकार करने के लिए स...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की वन-टू-वन बैठकों से खुले वैश्विक निवे...

प्रवासी भारतीयों के साथ मध्यप्रदेश का है मजबूत जुड़ाव : मुख्य...

नई औद्योगिक नीति के माध्यम से विकास और रोजगार सृजन कर रही है...

आंगनबाड़ियों में दिख रहा बदलाव

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में विशुद्ध रूप से राज...

विकास की नई इबारत: धमतरी में बदलते ग्रामीण परिदृश्य की कहानी

प्रदेश में अब तक 422.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों से गुणवत्ता सुधार करने रोडमैप मा...