Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, July 9

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

2 माह से नवागढ़ के लगभग 5 वार्डों में मोटर खराबी होने के कारण जल संकट

abernews नवागढ़ । शंकर नगर नवागढ़ में शंकर मंदिर के पास निर्मित पानी टंकी जो इतना विशाल है की आधी आबादी को जलापूर्ति कर सकता है मगर 2 माह से ...


abernews नवागढ़ । शंकर नगर नवागढ़ में शंकर मंदिर के पास निर्मित पानी टंकी जो इतना विशाल है की आधी आबादी को जलापूर्ति कर सकता है मगर 2 माह से इस पानी टंकी से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है इस पर शासन प्रशासन किसी भी तरह से ध्यान नहीं दे रहे हैं और समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है इस पानी टंकी को निर्माण हुए 2 वर्ष से अधिक हो चुके हैं लेकिन अभी तक नगर पंचायत ने इसे अपने अधीन नहीं किया है पानी टंकी फिलहाल PHE विभागके अधीन है इस टंकी से नवागढ़ के लगभग 5 वार्डों में पानी की सप्लाई होती है मगर 2 माह से मोटर खराब होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है 1 माह पूर्व मोटर को सुधारने का प्रयास किया गया था लेकिन वह भी असफल रहा और पानी की सप्लाई पुनः चालू नहीं हो पाई । प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां लगभग 1 वर्ष से 5 वार्डों में पानी की सप्लाई हो रही थी जो अभी पूर्णता बंद है और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं ।

PHE विभाग से हम लगातार संपर्क में है उक्त विषय के बारे में अवगत कराया गया है लेकिन विभाग के इंजीनियर द्वारा जल्द ही ठीक कराने का आश्वासन दिया जा रहा है और आज भी पुनःआश्वासन दिया गया है और इसे नगर पंचायत अपने अधीन करने को भी तैयार है मगर जो भी कार्य अधूरा है उसे PHE विभाग द्वारा पूर्ण किया जाएगा उसके बाद ही हम उसे अपने अधीन में लेंगे ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी 
नगर पंचायत नवागढ़


पानी टंकी का मोटर 2 माह से खराब है जिससे जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है कुछ दिन पूर्व मोटर को बनाया गया था लेकिन वह तुरंत खराब हो गया शासन प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है और जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।

छल्ली श्रीवास 
पार्षद वार्ड क्रमांक 11

No comments

जनधन खाताधारकों के लिए राहत की खबर: निष्क्रिय खाते नहीं होंग...

सौर ऊर्जा से जगमगाया बस्तर का बेस्ट टूरिज्म विलेज धुड़मारास

सभी को हँसाने वाला कवि हमें रुलाकर चला गया – मुख्यमंत्री श्र...

योगी ने श्री रामलला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन-पूजन

सूरज की तपिश से फैल रहा घर आँगन में उजियारा

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक...

युक्तियुक्तकरण से दुरूस्त हुआ शिक्षा व्यवस्था

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण सहायक शिक्षक (एलबी) म...

प्रदेश में अब तक 336.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के...