Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

शहीद पवन मण्डावी को परिजनों ने गृह ग्राम में दी अंतिम विदाई

 अंतिम यात्रा में शामिल होने केशकाल एवं कोण्डागांव विधायक सहित कलेक्टर और एसपी पहुंचे कोण्डागांव। नारायणपुर में 23 मार्च को हुए आईईडी ब्लास्...

 अंतिम यात्रा में शामिल होने केशकाल एवं कोण्डागांव विधायक सहित कलेक्टर और एसपी पहुंचे


कोण्डागांव। नारायणपुर में 23 मार्च को हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान पवन मण्डवी के पार्थिव शरीर को केशकाल ब्लॉक अंतर्गत स्थित गृहग्राम भरीर्पारा लाया गया। जहां पर जवान का अंतिम संस्कार उनके परिजनों एवं ग्राम वासियों के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए केशकाल विधायक संतराम नेताम, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, जिला पंचायत देवचंद मातलाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण ग्राम पहुंचे। इस दौरान शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके गृहग्राम भरीर्पारा में पहुंचे एवं नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी साथ ही पुलिस दल द्वारा भी शहीद को सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। ज्ञात हो कि मंगलवार 23 मार्च सायं करीबन 04.15 बजे को नारायणपुर जिला मुख्यालय से 55 किलो मीटर दूर कन्हरगांव व कड़ेनार मार्ग के मध्य एक पुलिया के पास डीआरजी जवानों से भरी बस को माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया गया। इस ब्लास्ट से 05 जवान शहीद हुए थे। जिसमें कोण्डागांव जिले के केशकाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भरीर्पारा निवासी पवन मण्डावी भी शामिल थे। शहीद पवन मण्डावी डीआरजी में प्रधान आरक्षक के रूप में शामिल थे। वे अपने पीछे एक भरापूरा परिवार छोड़ गये। उनके परिवार में माता पिता, पत्नी, चार बहनें (विवाहित) एवं दो भाई शामिल है। शहीद जवान का अंतिम संस्कार उनके पिता द्वारा किया गया। पवन मण्डावी 2010 में डीआरजी में शामिल हुए थे। इस दौरान विधायक कोण्डागांव, केशकाल, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी साथ ही शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ांढस बंधाया।

No comments