Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, August 22

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

रायपुर में पेट्रोल 86 और डीजल 84 पार

    


रायपुर । महंगाई पर कटाक्ष करते हुए साल 2010 में 'सजना खूबई कमाए जात है, महंगाई डायन खाए जात हैÓ गाना हर किसी की जुबां पर था। एक बार फि र महंगाई ने मुंह खोल दिया है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। लोगों का बजट बिगडऩे लगा है। ट्रांसपोर्टरों ने भी महंगाई को देखते हुए मालभाड़ा बढ़ाने का संकेत दे दिया है। जल्द ही बढ़े हुए किराए की सूची जारी कर दी जाएगी।     आम बजट में व्यापारियों, उद्यमियों सहित कई वर्ग को राहत जरूर दी गई है। लेकिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने सबका बीपी बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि जरूरी चीजों के दाम और बढ़ेंगे। व्यापार जगत के जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी रायपुर में पेट्रोल 86 रुपये और डीजल 84 रुपये को पार कर गया है। यह पहला मौका है जब पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस ऊंचाई पर पहुंची है।
    गुरुवार को राजधानी में पेट्रोल 86.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.24 रुपये प्रति लीटर रहा। बीते नौ दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 1.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.33 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है। दो फरवरी को पेट्रोल 84.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.91 रुपये प्रति लीटर था। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही घरेलू रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है।
    घरेलू रसोई गैस राजधानी रायपुर में 790 रुपए 50 पैसे हो गया है। इसके पहले साल 2018 में पेट्रोल रायपुर में 83 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंचा था। मालभाड़ा में बढ़ोतरी की तैयारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी के असर से आने वाले दिनों में मालभाड़े में भी बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है। मालभाड़े की कीमतें बढ़ती है तो उसका असर खाद्य सामग्रियों और दूसरी चीजों पर पड़ेगा। इसके साथ ही ट्रैवल्स वाहनों के किराए में भी बढ़ोतरी होगी। आने वाले दिनों में इसका असर देखने को मिलेगा।

No comments

मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्य...

मत्स्य निरीक्षक के 70 रिक्त पदों के पूर्ति के लिए अभ्यर्थियो...

अनियमित उपस्थिति पर सहायक शिक्षक निलंबित

योगेंद्र सिंह साहू का घर हो रहा रोशन, बिजली बिल हुआ शून्य

उज्बेकिस्तान के वैज्ञानिकों ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम से...

कवर्धा अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा, महज एक माह के भीतर 145...

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, भोरिंग ने राज्य स्तरीय प्रतियोग...

जर्जर मकान से मिला छूटकारा, अब पक्के मकान में हो रहा है गुजा...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भरतलाल के लिए बनी सहारा

वाणिज्य उद्योग मंत्री 23 अगस्त को राष्ट्रीय बुनकर अधिवेशन मे...