Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, July 30

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

बाइक सवार 3 युवकों ने दिन दहाड़े छात्रा के सिर पर गोली मार कर हत्या की

abernews महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में आज गुरुवार दोपहर तीन युवकों ने एक इ.ए िकी छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। युवकों ने वारदात को ...


abernews महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में आज गुरुवार दोपहर तीन युवकों ने एक इ.ए िकी छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। युवकों ने वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि छात्रा उनसे बात नहीं करती थी। सिर में कान के पास गोली लगने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बाइक सवार तीनों युवक मौके से भाग निकले। फिर उनमें से एक युवक कोतवाली थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। उसे ही मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बेलसोडा गांव निवासी रूपा धीवर (22) B.Ed छात्रा थी। वह आज गुरुवार को अपनी बहन के साथ मेडिकल स्टोर से लौट रही थी। इसी दौरान सुंदर नगर में दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। उनमें से एक युवक ने रूपा को आवाज दी। जैसे ही वह रुकी युवक बाइक से उतरा और कट्टे से फायर कर दिया। गोली रूपा की कनपटी पर लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद युवक वहां से भाग निकले।

पुलिस जांच कर रही थी, तब तक आरोपी थाने पहुंच गया
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साइबर टीम के साथ जांच शुरू की। अभी परिजनों से बात कर उनके बयान नोट किए जा रहे थे कि इसी बीच एक युवक थाने पहुंचा और सरेंडर कर खुद को रूपा का हत्यारा बताया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए युवक का नाम चंद्रशेखर परमार है। वह भी बेलसोडा गांव का रहने वाला है और ड्राइवरी करता है। प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि वह रूपा से एक तरफा प्यार करता था।

दिल्ली के आसपास से खरीदा था मारने के लिए कट्टा
एडिशनल  SP मेघा टेम्भूलकर ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में चंद्रशेखर ने बताया कि रूपा को मारने की साजिश उसी ने रची थी। इसके लिए अपने दो दोस्तों परब निषाद और एक अन्य को तैयार किया। बाइक भी परब की ही थी। हत्या के लिए चंद्रशेखर ने दिल्ली-मेरठ के आसपास से कट्टा खरीदा था। फिलहाल उससे अभी और पूछताछ की जा रही है। वहीं बाकी दोनों आरोपियों की भी तलाश कर रहे हैं। अभी दूसरे का नाम सामने नहीं आया है।

No comments

मुख्यमंत्री श्री साय से केरल एवं ओडिशा के सांसदों के प्रतिनि...

मुख्यमंत्री श्री साय से किक बॉक्सिंग पदक विजेता खिलाड़ियों न...

जन्माष्टमी पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम : मुख्यमंत्री डॉ. ...

बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श ...

ऑपरेशन महादेव` : आतंक पर करारा प्रहार, मुख्यमंत्री विष्णु दे...

मनरेगा से मिला नौनिहालों को सशक्त भविष्य का आधार

मजदूरी से आत्मनिर्भरता तक: रतन चंदेल की प्रेरक यात्रा

बूझमाड़ के बच्चों ने क्रैक की कृषि प्रवेश परीक्षा, ज्ञानगुड़ी ...

आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा हेतु पात्...

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025: प्रतिभाशाली बच्चों...