Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

जिपं की सामान्य सभा में उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को घेरा

गरियाबंद। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने की जिसमे...


गरियाबंद। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने की जिसमें सभी शासकीय विभागों के अधिकारीगण, जिला पंचायत सभापति व सदस्यगण उपस्थित रहे। कोरोना संक्रमण के चलते लंबे अरसे बाद आयोजित की गई जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने अपने चिर परिचित अंदाज में तेवर दिखाते हुए अपने सवालों से अधिकारियों को घेरा। उन्होंने मैनपुर विकासखंड के राजापड़ाव अंचल के विभिन्न गांवों में विद्युतीकरण नहीं होने की समस्या को पटल पर रखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आमजन व जनप्रतिनिधियों को भ्रमित करने का आरोप लगाया। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा विद्युतीकरण के लिए पूर्व में किए गए सर्वेक्षण सूची को दिखाते हुए कड़े लहजों में कहा कि सिर्फ रक्शापथरा और झोलाराव गांव में ही वन व्यवधान के चलते विद्युतीकरण नहीं हो पाने की समस्या थी क्षेत्र के शेष गांवों में से तीन ग्राम पंचायतों में विद्युतीकरण पूर्ण किया जा चुका है, लेकिन लगभग उतने ही वनक्षेत्र वाले शेष पांच ग्राम पंचायतों में वन व्यवधान का हवाला देकर विद्युतीकरण नहीं किया गया है,जिला पंचायत उपाध्यक्ष के इस सवाल पर विद्युत विभाग के अधिकारी निरुत्तर होकर बगले झांकने लगे।उन्होंने मक्का उत्पादित क्षेत्र मैनपुर-देवभोग विकासखंड के लिए मक्का प्रोसेसिंग यूनिट प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने पूर्व में किए गए निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बरतने का निर्देश दिया। इसके अलावा मुख्य रूप से अमलीपदर-गोहरापदर क्षेत्र में एसडीएम द्वारा धान उपार्जन केंद्रों में विक्रय हेतु टोकन कटाकर खलिहानों में रखे गए किसानों के धान को अवैध बताकर धर पकड़ करने पर एसडीएम के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल खलिहानों और घरों में रखे धान को अवैध के नाम पर किसानों को अनावश्यक परेशान न करने का मामला उठाया एवं मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति उपरांत भी स्वास्थ्य केंद्र संचालित नहीं किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की व हायर सेकंडरी स्कूल शोभा में व हाईस्कूल भूतबेड़ा में सृजित करने हेतु बजट के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की मांग की।


No comments