रायपुर। दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद मंडल में पापटपल्ली और डोर्नकल बाईपास स्टेशनों पर तीसरी लाइन निर्माण कार्य के कारण तिरुवनंतपुरम उत्तर-क...
रायपुर। दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद मंडल में पापटपल्ली और डोर्नकल बाईपास स्टेशनों पर तीसरी लाइन निर्माण कार्य के कारण तिरुवनंतपुरम उत्तर-कोरबा-तिरुवनंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। यह निर्माण कार्य अधोसंरचना विकास के तहत प्री-एनआई और एनआई के कार्यों के हिस्से के रूप में किया जा रहा है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे उक्त तारीखों में इस ट्रेन के संचालन पर निर्भर न रहें और अपनी यात्रा योजना में बदलाव करें।
रद्दगी का विवरण इस प्रकार है:
दिनांक 13 और 16 अक्टूबर 2025 को तिरुवनंतपुरम उत्तर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22648 तिरुवनंतपुरम उत्तर-कोरबा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 15 और 18 अक्टूबर 2025 को कोरबा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-तिरुवनंतपुरम उत्तर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से क्षमाप्रार्थी होते हुए समझदारी और सहयोग की अपील की है।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments