धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू नें देश के 76 वें गणतंत्र दिवस की जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी आज पुरे देश में हर्षोउल्लास का स...
धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू नें देश के 76 वें गणतंत्र दिवस की जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी आज पुरे देश में हर्षोउल्लास का स्वर्णिम माहौल हैं जिस पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री साहू नें कहा गणतंत्र दिवस लोकतंत्र का महापर्व हैं । वर्ष 1950 में 26 जनवरी को देश का संविधान लागू हुआ ।और भारत एक संपन्न प्रभुत्व संपन्न लोकतान्त्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ । संविधान नें सभी नगरीको गरिमा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के साथ सामाजिक आर्थिक राजनीतिक न्याय और समता के लिए मजबूत नीव तैयार की । उन्होंने कहा संविधान की यही मूल भावना है इससे हमारा देश अनेक विविधताओं के बावजूद एकता और अखंडता के साथ उन्नति के पथ पर बढ़ रहा है उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले अमर सेनानियों को नमन करते हुए कहा पुरखों के लंबे संघर्ष से हमें लोकतंत्र का वरदान मिला है ।
No comments