Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस की बड़ी बैठक

   लखनऊ । विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सोमवार को समन्वय बैठक हुई। इसमें दोनों पार्टियों के सीनियर ...

  

लखनऊ । विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सोमवार को समन्वय बैठक हुई। इसमें दोनों पार्टियों के सीनियर नेताओं की संयुक्त रैलियों के कार्यक्रमों और अन्य कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडेय ने मीटिंग के बाद कई जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि समन्वय बैठक में प्रमुख रूप से राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों के चुनाव में चरणवार और मजबूती से तैयारी करने व चुनाव प्रचार को मजबूती से आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव व विपक्षी गठबंधन के अन्य नेताओं की संयुक्त जनसभाएं कहां-कहां होंगी, इस बारे में भी प्रस्ताव रखे गए।

अविनाश पांडेय ने कहा कि इस बारे में जो भी निर्णय होंगे बहुत जल्द उनके बारे में सूचित किया जाएगा। इस सवाल पर कि यह रैलियां कब होंगी, पांडे ने कहा कि बहुत जल्द होंगी। उन्होंने कहा, 'बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, वह हैं... प्रमुख रूप से हमारा संयुक्त चुनाव प्रचार अभियान कैसे चलेगा। आने वाले समय में कहां-कहां पर हमें सहयोग को और बेहतर करना होगा। आज की बदली परिस्थितियों में हमें और कहां पर मेहनत करनी है।'

क्या बैठक में रायबरेली और अमेठी सीट पर हुआ चर्चा?
क्या बैठक में रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीटों को लेकर भी कोई चर्चा हुई? इस पर पांडे ने कहा, 'नहीं, रायबरेली और अमेठी सीटों पर कोई चर्चा नहीं हुई।' उनसे पूछा गया कि क्या बैठक में कुछ उम्मीदवार बदले जाने पर भी चर्चा हुई तो प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा, 'नहीं, अब कोई उम्मीदवार नहीं बदला जाएगा।' विपक्षी गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 80 लोकसभा सीटों में से 62 पर और कांग्रेस 17 पर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन के तहत भदोही की सीट तृणमूल कांग्रेस को दी गई है।

No comments