बिलासपुर । कोनी क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की किशोरी चार साल पहले स्वजन को बिना बताए दिल्ली चली गई थी। वहां पर परिचित के पास रहकर काम कर...
बिलासपुर
। कोनी क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की किशोरी चार साल पहले स्वजन को
बिना बताए दिल्ली चली गई थी। वहां पर परिचित के पास रहकर काम कर रही थी।
इधर स्वजन की शिकायत पर पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश में
जुटी हुई थी। जांच के दौरान इंस्टाग्राम से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने
किशोरी को दिल्ली से खोज निकाला। किशोरी को दिल्ली से लाकर स्वजन के हवाले
किया गया है। कोनी थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि क्षेत्र में रहने
वाले ग्रामीण ने अप्रैल 2019 में अपनी नाबालिग भतीजी के गायब होने की
शिकायत की थी। स्वजन ने अपहरण की आशंका व्यक्त की। इस पर पुलिस ने मामला
दर्ज कर जांच कर रही थी। इस दौरान किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल रहा था।
इधर स्वजन भी उसकी तलाश कर रहे थे। बीते दिनों गांव में किसी ने
इंस्टाग्राम पर किशोरी के नाम की आईडी देखकर स्वजन को इसकी सूचना दी। इस पर
स्वजन ने पुलिस को इस संबंध में बताया। साइबर सेल से पता चला कि किशोरी
दिल्ली में रह रही है। एक टीम को दिल्ली भेजकर किशोरी को लाया गया। यहां
पूछताछ के बाद किशोरी को स्वजन के हवाले कर दिया गया है। इसी तरह एक
नाबालिग करीब 20 दिन पहले गायब हो गई थी। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर
मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि किशोरी यूपी के बुलंदशहर
में है। पुलिस की टीम किशोरी को लेकर शहर लौट आई है। यहां पूछताछ के बाद
किशोरी को स्वजन के हवाले किया गया है।
No comments