Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, July 17

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

दुल्हन ने विदाई के समय इतना रोया कि आया हार्ट अटैक, जमीन पर गिरी और हो गई मौत

 Bride weep so much in farewell, suddenly came heart attack, fell to ground and died


abernews अबेर न्यूज।
ओडिशा के सोनपुर से एक बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां शादी के बाद अपनी विदाई के दौरान दुल्हन इतना रोई कि उसे हार्ट अटैक आ गया और जमीन पर गिरकर उसकी मौत हो गई. यह घटना सामने आते ही खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. इसके बाद शादी के घर में चीख-पुकार मच गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओडिशा के सोनपुर जिले के जुलांडा गांव के मुरली साहू की बेटी रोजी की शादी थी. रोजी साहू की शादी बलांगीर जिले के टेटलगांव निवासी बिसीकेसन साहू के साथ तय हुई थी. गुरुवार की रात रोजी की बारात आई और दोनों की शादी हो गई. जब सुबह के समय दुल्हन की विदाई हुई तो माहौल काफी गमनुमा हो गया.

रोजी साहू अपने घरवालों से विदा हो रही थी तो उस समय काफी भावुक हो गई. वह काफी जोर-जोर से रो रही थी. रोजी साहू इतना रोई की वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने रोजी के चेहरे पर पानी छिड़का और उसे होश में लाने की कोशिश की. लोगों ने रोजी के हाथों की मालिश भी की.

इसके बाद भी रोजी होश में नहीं आई तो तुरंत ही पास के डूंगुरिपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दुल्हन को ले जाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते ही शादी के घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. डॉक्टर ने दुल्हन को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि दुल्हन की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई है.

इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. जैसे ही रोजी की मौत की खबर गांव में फैली. गांव के लोग काफी हैरान रह गए. लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही रोजी के पिता की मौत हुई थी. इसके बाद से वह रोजी काफी दुखी रहती थी.

गांव वालों ने बताया कि रोजी के मामा और घर के अन्य सदस्यों ने उसकी शादी करवाई थी. रोजी साहू की मौत के बाद से गांव में मातम का महौल पसर गया।

No comments

राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर लोकहित और लोक कल्याण को द...

राष्ट्रीय शिक्षा नीति और शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधा...

मुख्यमंत्री साय ने राज्यपाल डेका का विधानसभा परिसर में किया ...

कोण्डागांव की बालिका ने ताईवान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गो...

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से मिली शहर के विभ...

मनेंद्रगढ़ क्षेत्र को मिली 25.99 करोड़ की विकास योजनाओं की स...

राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर लोकहित और लोक कल्याण को द...

विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने रिक्...

म.प्र. में पीपीपी मोड पर फुटबाल एक्सीलेंस सेंटर, स्पोर्टस इन...

नियद नेल्लानार योजना : माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास क...