Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

तेल विपणन कंपनियां कर रहीं मनमानी फिर बढाए पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में उछाल लगातार जारी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी है। इसक...


नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में उछाल लगातार जारी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी है। इसके बावजूद तेल विपणन कंपनियां मनमानी कर रही हैं। फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में 23 पैसे से 27 पैसे प्रति लीटर बढा दिए गए। पिछले तीन से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थित रहने के बाद सोमवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। इस वृद्धि से दिल्ली समेत सभी चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल का भाव नई उंचाई पर चला गया है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी है। इसके बाद भी तेल विपणन कंपनियों ने तीन दिन के विराम के बाद फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में 23 पैसे से लेकर 27 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। इंडियन आॅयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 84.95 रुपये, 86.39 रुपये, 91.56 रुपये और 87.63 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75.13 रुपये, 78.72 रुपये, 81.27 रुपये और 80.43 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। पेट्रोल के दाम में सोमवार को दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे जबकि चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। वहीं, डीजल का भाव दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र में 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 54.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के फरवरी अनुबंध में 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 52.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

No comments