Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, July 13

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पिज्जा का ऑनलाइन ऑर्डर करने के चक्कर में युवक के खाते से उड़ गए 59 हजार

  रायपुर। रायपुर के एक युवक के साथ चंद मिनटों में हजारों रुपए की ठगी हो गई। पिज्जा ऑर्डर करने के चक्कर में इन जनाब को अपने हजारों रुपए गंवान...

 


रायपुर। रायपुर के एक युवक के साथ चंद मिनटों में हजारों रुपए की ठगी हो गई। पिज्जा ऑर्डर करने के चक्कर में इन जनाब को अपने हजारों रुपए गंवाने पड़ गए। ऑनलाइन ठगी के गैंग ने इन्हें अपने जाल में फंसाया इधर-उधर की बातें करते हुए 20 मिनट में घर पर पिज्जा भेजने का वादा किया और दूसरी तरफ इनके बैंक अकाउंट से 59 हजार 970 रुपए उड़ा ले गए। परेशान होकर युवक पुरानी बस्ती थाने पहुंचे और पुलिस को सारी बात बताई। शहर के खमतराई थाने में भी एक कारोबारी ने ठगी का केस दर्ज करवाया हालांकि ये मामला एडवांस लेकर माल डिलिवर ना करने का है। प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले आलोक चंद्र वर्मा ने बताया कि मैंने पिज्जा ऑर्डर करने के लिए पचपेड़ी नाका स्थित डोमीनोस पिज्जा सेंटर का नंबर गूगल पर सर्च किया। मुझे 6201971403 और 9832271960 मिले, इन पर मैंने कॉल किया। फोन उठाने वाले ने खुद को पचपेड़ी नाका के डोमिनोज पिज्जा सेंटर का कर्मचारी बताया। मैनें ऑर्डर देने की बात कही तो उसने मेरे नंबर पर दो लिंक भेजे। इन लिंक पर डॉमिनॉज पिज्जा का जिक्र नहीं था। मुझे इन लिंक्स पर अपनी डिटेल्स देने को कहा गया। मैंने अपना नाम, मोबाइल नंबर, डेबिट कार्ड नंबर और 10 रूपए डाले जब मैंने ये जानना चाहा कि इतनी डिटेल्स क्यों ली गई तो कर्मचारी ने कह दिया कि दोबारा ऑर्डर करने पर ये जानकारी नहीं देनी पड़ती। इसके बाद ठग ने दूसरा लिंक खोलकर जो एप डाउनलोड करने को कहा। आलोक ने वैसा ही किया। इसके बाद आलोक के नंबर पर एक ओटीपी आया। ठग ने कहा कि ये ओटीपी बताइए पिज्जा ऑर्डर करने के लिए ओटीपी जरुरी है। आलोक को शक हो गया, उसने ओटीपी बताने से इंकार कर दिया। इतने में ठग ने फोन रख दिया। आलोक ने फौरन अपने खाते का बैलेंस पता करने के लिए फोन पे एप चालू किया लेकिन वह काम नहीं कर रहा था पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर पर भी फोन नहीं लग रहा था । कुछ देर बाद उसने बैंक से पता कि तो जानकारी मिली कि 20 हजार, 9 हजार रुपए के अलग-अलग 5 ट्रांजेक्शन से कुल 59 हजार रुपए खाते से निकाले जा चुके हैं।

No comments

छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में विकास को दी जा रही है तीव्र गति ...

मुख्यमंत्री श्री साय से मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ डॉ. अंजली पवा...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्रावण के पवित्र माह में सपत्नीक भगवान ...

मत्स्य पालन को मिलेगा उद्योग का दर्जा, अन्य उद्योगों की तरह ...

खेती में तकनीकी नवाचार से समृद्धि: नवागढ़ के किसान संतोष साह...

नैनो डीएपी से प्रति एकड़ 75 रूपए की बचत, आसानी से उपलब्ध और उ...

नक्सलवाद से लोकतंत्र की ओर लौटता बस्तर: 24 घंटे में 45 नक्सल...

प्रदेश में अब तक 364.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

छोटे व्यापारियों को मिलेगा प्रोत्साहन: दस साल से अधिक लंबित ...

आंगनबाड़ियों में घटिया सामान की आपूर्ति का मामला: मंत्री राज...