Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, May 19

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

सन्यासीपारा में हुई हत्या का खुलासा, हत्या में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार

   रायपुर। सन्यासीपारा में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में  प्रार्थिया न...

  


रायपुर। सन्यासीपारा में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में  प्रार्थिया ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सन्यासीपारा खमतराई में अपने परिवार सहित रहती है तथा प्रार्थिया मोहल्ले में रहने वाले के. रेवन्त कुमार ऊर्फ शाहिल को विगत 4 साल से जानती है। 17 जनवरी को शाम को डब्ल्यू. आर एस रेलवे स्टेशन में प्रार्थिया एवं   के. रेवन्त कुमार ऊर्फ शाहिल थे। इसी दौरान पोन्ची तथा विकास ऊर्फ नानू ने प्रार्थिया को थप्पड मारे थे जो रेलवे स्टेशन में ही रात करीबन 11 बजे पोन्ची ऊर्फ ओम शंकर निवासी संतोषी नगर व नानू ऊर्फ विकास गोण्ड सन्यासीपारा को के. रेवन्त कुमार उर्फ शाहिल द्वारा प्रार्थिया को मारने के संबंध में पूछताछ करते हुए पोन्ची को 2-3 थप्पड मारे, जिस पर प्रार्थिया विवाद को देखते हुए वहां से पोन्ची ने अपने साथी विकास को हथियार लेकर आते हंै बोला। प्रार्थिया डरकर अपने घर चली गई थी। रात करीबन 12:30 बजे के. रेवन्त कुमार ऊर्फ शाहिल का मोबाइल व उसकी स्कूटी की चाबी जो प्रार्थिया के पास थी को उसे देने के लिए शाहिल का पता करते डब्ल्यू आर एस रेलवे स्टेशन होते हुए सांई विहार कॉलोनी पास पहुंची, तो दीवार से टिका हुआ शाहील बैठा दिखा। प्रार्थिया ने पास जाकर देखा तो शाहिल ही था जिसके कपड़े व दीवार में आस पास खून के छींटे दिख रहे थे। शाहिल के पूरे कपड़े लहू लुहान थे तथा के. रेवन्त कुमार ऊर्फ शाहिल की मृत्यु हो गई थी। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 40/21 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  
  हत्या की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक उरला पारूल अग्रवाल एवं थाना प्रभारी खमतराई संजय पुढ़ीर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई की एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का बारकी से निरीक्षण कर हत्या के सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की। टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करते हुए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसके आधार पर टीम द्वारा ओमशंकर साहू उर्फ पोन्ची निवासी संतोषी नगर खमतराई रायपुर एवं विकास गोड उर्फ नान्हू निवासी ब्रम्हदेई पारा खमतराई रायपुर को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा आपसी विवाद के कारण हत्या की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।


No comments

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिय...

नीति आयोग की बैठक में पहली बार शामिल होंगे CM साय, छत्तीसगढ़...

राज्य सरकार की बड़ी पहल : आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदायित सामग...

महुआ पेड़ की छांव में सुशासन की चौपाल: चुकतीपानी में मुख्यमं...

लेखा प्रशिक्षण सत्र जुलाई-अक्टूबर के लिए लिपिक वर्गीय कर्मचा...

जजावल एनीकट योजना के निर्माण कार्यों के लिए 2.95 करोड़ रूपए स...

ड्रीप सिंचाई प्रणाली से सजेगा किसान का खेत,सुशासन तिहार के त...

राज्यपाल अमृत भारत स्टेशन उद्घाटन पर आमंत्रित किए गए

राज्यपाल डेका से छत्तीसगढ़ टेरियर्स के कमांडिंग ऑफिसर ने सौज...

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मुलेर में शुरू हुआ अमल