Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, September 18

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

जनधन खाताधारकों के लिए राहत की खबर: निष्क्रिय खाते नहीं होंगे बंद, वित्त मंत्रालय ने दी सफाई

सरकार ने कहा— बैंकों को कोई आदेश नहीं दिया गया, उल्टा निर्देश है कि खाताधारकों से संपर्क कर खातों को फिर से करें सक्रिय Aber news रायपुर। ...



सरकार ने कहा— बैंकों को कोई आदेश नहीं दिया गया, उल्टा निर्देश है कि खाताधारकों से संपर्क कर खातों को फिर से करें सक्रिय

Aber news रायपुर। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत खोले गए निष्क्रिय खातों को लेकर फैल रही अफवाहों पर वित्त मंत्रालय ने अब चुप्पी तोड़ी है। मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि बैंकों को ऐसे किसी खाते को बंद करने का आदेश नहीं दिया गया है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से यह खबरें वायरल हो रही थीं कि अगर जनधन खाते लंबे समय से निष्क्रिय हैं, तो उन्हें बंद कर दिया जाएगा। लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है कि न तो ऐसा कोई आदेश दिया गया है और न ही कोई योजना इस दिशा में बनाई गई है।

तीन महीने का विशेष अभियान शुरू
वित्तीय सेवा विभाग ने जानकारी दी कि 1 जुलाई 2025 से पूरे देश में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान तीन महीने तक चलेगा और इस दौरान बैंकों द्वारा खातों का केवाईसी (KYC) अपडेट भी किया जाएगा।

बैंकों को दी गई है सक्रिय करने की सलाह
मंत्रालय ने कहा है कि जनधन खातों की निरंतर निगरानी की जा रही है। निष्क्रिय खातों को बंद करने की बजाय, बैंकों को यह सलाह दी गई है कि वे उन खातों के खाताधारकों से संपर्क करें और खातों को फिर से चालू करने का प्रयास करें। यानी सरकार की मंशा बंद करने की नहीं, बल्कि खातों को पुनर्जीवित करने की है।

जनधन की सफलता जारी
वित्त मंत्रालय ने यह भी बताया कि जनधन खातों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है, जो यह दर्शाता है कि यह योजना अभी भी जनता के बीच लोकप्रिय और उपयोगी बनी हुई है। बड़े पैमाने पर किसी भी खाते को बंद करने की कोई घटना मंत्रालय के संज्ञान में नहीं आई है।

क्या कहते हैं बैंक अधिकारी
रायपुर के एक प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने aber news को बताया, “हमें अब तक ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है कि जनधन खातों को बंद करना है। बल्कि हमें कहा गया है कि खाताधारकों से संपर्क कर उन्हें फिर से योजना से जोड़ें।”

ग्रामीणों और गरीबों में थी चिंता
नकद लाभ लेने वाले, खासकर ग्रामीण और गरीब तबके के लोग इन अफवाहों के कारण परेशान थे। खासकर वे लोग जिनके खाते लंबे समय से निष्क्रिय थे, उन्हें यह डर सताने लगा था कि कहीं उनका खाता बंद न हो जाए और वे सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाएं। अब मंत्रालय के इस बयान से उन्हें राहत जरूर मिलेगी।

क्या है प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)?
PMJDY केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसे 28 अगस्त 2014 को लॉन्च किया गया था। इसका मकसद देश के हर नागरिक को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है, खासकर उन लोगों को जो पहले बैंकिंग व्यवस्था से दूर थे। इस योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाता खोलने, रूपे डेबिट कार्ड, 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा और कई सरकारी योजनाओं के लाभ सीधे खाते में पाने की सुविधा मिलती है।

aber news की पड़ताल:
निष्क्रिय खाते बंद नहीं हो रहे
कोई सरकारी आदेश जारी नहीं
बैंकों को कहा गया है खाताधारकों से संपर्क करें
तीन महीने का विशेष जनजागरूकता अभियान शुरू
जनधन खातों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी

Aber news का निष्कर्ष:
जनधन खातों को बंद करने की खबरें महज अफवाह हैं। सरकार की मंशा इन्हें खत्म करने की नहीं, बल्कि और मजबूत करने की है।



No comments

सेवा पर्व को सार्थक बनाने सामाजिक संस्थाएँ आगे आयें : मुख्यम...

स्वदेशी ही था राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के अंग्रेजों...

राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण प...

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से हो रहा निवेश आने वाली पीढ़...

सभी जिले में बनेगा मॉडल स्कूल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी सुन...

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्र...

दिव्यांग खिलाड़ियों के साहस और संघर्ष है मिसाल- मंत्री राजव...

जल जीवन मिशन से ग्रामवासियों को मिल रहा हर घर शुद्ध जल

फलदार वृक्षों से बदली जिंदगी : सुरेश चन्द्र बने गांव के लिए ...

सांस्कृतिक-धार्मिक स्थलों के विकास के लिए डीएमएफ से 2.16 करो...