Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

मैट्स लॉ स्कूल ने डेटा प्राइवेसी डे पर आयोजित किया कानूनी जागरूकता कार्यक्रम

  रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के मैट्स लॉ स्कूल में 28 जनवरी 2026 को डेटा गोपनीयता दिवस (डेटा प्राइवेसी डे) के अवसर पर कानूनी जागरूकता कार्य...

 

रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के मैट्स लॉ स्कूल में 28 जनवरी 2026 को डेटा गोपनीयता दिवस (डेटा प्राइवेसी डे) के अवसर पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को डेटा सुरक्षा, गोपनीयता और साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना था।


कार्यक्रम का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने किया, जबकि समन्वय डॉ. अंकिता शुक्ला ने संभाला। इसमें डॉ. प्रशांत पांडा, डॉ. ओमप्रकाश कनोजिया, डॉ. आई. नागमणि देश लहरे सहित अन्य संकाय सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेटा गोपनीयता, साइबर ठगी और डिजिटल अपराधों से सुरक्षा जैसे विषयों को सरल और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। इसके अलावा, साइबर अपराध शिकायत प्रक्रिया, कानूनी उपाय और सुरक्षा उपायों की जानकारी भी साझा की गई।

कार्यक्रम का संचालन कैरोल पांडेय ने किया। छात्रा माधुरी ने विशेष उद्बोधन में लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर उनके योगदान को याद किया और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दी।

अंत में डॉ. प्रशांत पांडा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया। कुलाधिपति गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति डॉ. के.पी. यादव, उप कुलपति डॉ. दीपिका ढंाढ और कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा ने कार्यक्रम की सफलता पर विभाग को शुभकामनाएं दी।


कार्यक्रम ने डेटा सुरक्षा और साइबर जागरूकता के प्रति आम लोगों में नई सोच और सजगता पैदा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments