रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा AICTE–ट्रेनिंग एंड लर्निंग (ATAL) अकादमी के प्...
रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा AICTE–ट्रेनिंग एंड लर्निंग (ATAL) अकादमी के प्रायोजन में “स्मार्ट मोबिलिटी और इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट: मानवरहित वाहनों के नवाचार एवं अनुप्रयोग” विषय पर छह दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का शुभारंभ किया गया। यह एफडीपी 19 से 24 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के शिक्षाविद और शोधकर्ता सहभागिता कर रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. (डॉ.) बृजेश पटेल, डीन (आरएंडडी), प्राचार्य–एमएसईआईटी एवं एफडीपी समन्वयक के स्वागत एवं परिचयात्मक उद्बोधन से हुई। उन्होंने स्मार्ट सिटी, मानवरहित प्रणालियों और बुद्धिमान परिवहन तकनीकों के तेजी से बढ़ते महत्व पर प्रकाश डालते हुए एफडीपी के उद्देश्यों को रेखांकित किया।
उद्घाटन सत्र में प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव, कुलपति, मैट्स विश्वविद्यालय ने स्मार्ट मोबिलिटी समाधानों को भविष्य की आवश्यकता बताते हुए प्रतिभागियों को शोधोन्मुख और नवाचार आधारित अधिगम के लिए प्रेरित किया। वहीं गोकुलानंद पांडा, कुलसचिव, मैट्स विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
प्रथम तकनीकी सत्र में प्रो. डॉ. भूमेश्वर के. पाटले, प्रोफेसर, रामदेओबाबा यूनिवर्सिटी, नागपुर ने स्मार्ट सिटी मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर में मानवरहित प्रणालियों विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया। इसके पश्चात द्वितीय सत्र में प्रो. (डॉ.) बृजेश पटेल ने स्मार्ट ट्रांसपोर्ट में रोबोट्स, यूएवी एवं आईओटी के एकीकरण पर उपयोगी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मुख्य संरक्षक गजराज पगारिया, कुलाधिपति एवं संरक्षक प्रियेश पगारिया के सतत मार्गदर्शन और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही एफडीपी के सफल संचालन में समन्वयक प्रो. (डॉ.) बृजेश पटेल, सह-समन्वयक डॉ. श्री राम मलानी तथा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के समस्त संकाय सदस्यों के योगदान की सराहना की गई।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments