रायपुर। वर्षा ऋतु में जलजनित रोगों की रोकथाम के मद्देनजर नगर निगम रायपुर ने डिसइन्फेक्शन अभियान तेज कर दिया है। महापौर मीनल चौबे, जल कार्य ...
रायपुर। वर्षा ऋतु में जलजनित रोगों की रोकथाम के मद्देनजर नगर निगम रायपुर ने डिसइन्फेक्शन अभियान तेज कर दिया है। महापौर मीनल चौबे, जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू व आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर सभी 10 जोनों में पावर पंप व हैंडपंप में ब्लीचिंग पाउडर घोल का छिड़काव किया जा रहा है।
दूसरे चरण के अंतर्गत बुधवार को जोन 8 के विभिन्न वार्डों में जल विभाग की टीम ने अभियान चलाया। जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने मौके पर मॉनिटरिंग की। पहला चरण 25 जून को संपन्न हुआ था, जबकि तीसरा और अंतिम चरण 30 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
नगर निगम का यह कदम मानसून में स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने और जलजनित बीमारियों से लोगों को बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
No comments