विधायक मूणत ने किया भूमि पूजन, विधायक निधि से 25 लाख देने की घोषणा Aber news रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा के बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र...
विधायक मूणत ने किया भूमि पूजन, विधायक निधि से 25 लाख देने की घोषणा
Aber news रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा के बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 के रहवासियों को अब सामाजिक आयोजनों के लिए सुविधा युक्त स्थान मिलेगा। श्री बालाजी कल्याण मंदिर और दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास दो नए सामुदायिक भवनों और एक उद्यान के निर्माण का भूमि पूजन शुक्रवार को किया गया।
इस मौके पर विधायक और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेश मूणत ने श्रीफल फोड़ा और कुदाल चलाकर विधिवत भूमिपूजन किया। उनके साथ महापौर मीनल चौबे, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़, जोन अध्यक्ष गज्जू साहू, पार्षद सोहनलाल साहू और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
"भव्य भवन बनेगा, जनता को बेहतर सुविधा देंगे" - मूणत
भूमिपूजन के दौरान विधायक मूणत ने श्री बालाजी मंदिर के पास बन रहे सामुदायिक भवन को भव्य और आकर्षक स्वरूप देने का वादा किया। इसके लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से ₹25 लाख की स्वेच्छानुदान राशि देने की घोषणा भी की।
विधायक मूणत ने कहा, "यह भवन लोगों के सुख-दुख के हर आयोजन का साक्षी बनेगा। समाज के हर वर्ग को एक बेहतर मंच मिलेगा। वार्ड का हर कोना विकसित हो, यही मेरा संकल्प है।"
महापौर ने दिए गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश
महापौर मीनल चौबे ने ज़ोन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दोनों सामुदायिक भवन और उद्यान का निर्माण गुणवत्ता युक्त और तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि "जनता को समय पर सुविधा मिले, यह हमारी प्राथमिकता है।"
पार्षद ने जताया आभार, लोगों में खुशी
पार्षद सोहनलाल साहू ने वार्डवासियों की ओर से विधायक मूणत और महापौर का आभार जताया और कहा कि "इन निर्माण कार्यों से वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। अब वार्डवासियों को कार्यक्रमों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।"
ये रहे मौके पर मौजूद प्रमुख लोग:
कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य नंदकिशोर साहू, लोककर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, डॉ. मनमोहन मनहरे, अंबिका साहू, राजेश देवांगन, परमिला साहू, पूर्व पार्षद कामिनी देवांगन, जोन कमिश्नर डॉ. दिव्या चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता डी.के. पैकरा, गजाराम कंवर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय रहवासी मौजूद रहे।
No comments