कानपुर । सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक फ्लाई ओवर से नोटों की गड्डियां उड़ाते दिख रहा है। उ...
कानपुर
। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक
युवक फ्लाई ओवर से नोटों की गड्डियां उड़ाते दिख रहा है। उड़ाए हुए सभी
नोट 200-200 रुपये के हैं। फ्लाइ ओवर से उड़ते नोटों को जिसने भी देखा वही
लूटने के लिए दौड़ पड़ा। देखते ही देखते फ्लाइ ओवर के नीचे रुपये लूटने
वालों की होड़ लग गई। बच्चे, पुरुष, महिलाएं सभी नोटों को लूटने के लिए
पहुंच गए। युवक ने एक झटके में करीब 50 हजार के नोटों को फ्लाई ओवर से उड़ा
दिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल
वीडियो एक यूट्यूबर का है। उसने अपने जन्मदिन पर फ्लाई ओवर से पैसों की
बारिश की है। इससे पहले उसने झुग्गी-झोपड़ी वालों के साथ केक भी काटा।
जाजमऊ
में एक यूट्यूबर अपना जन्मदिन मनाने के लिए गरीब बच्चों के बीच पहुंचा था।
यूट्यूबर ने पहले गरीबों के बीच सड़क पर बैठकर केक काटा। इसके बाद वह
जाजमऊ फ्लाईओवर पहुंचा, जहां से यूट्यूबर ने दो सौ रुपये के नोट हवा में
उड़ा दिए। हवा में रुपयों को उड़ता देख फ्लाई ओवर के नीचे अस्थाई तौर पर
झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे लोग व बच्चे पैसे लूटने के लिए पहुंच गए। साथ ही
हाइवे पर भी कई वाहन सवारों ने गाड़ी रोककर नोट पकड़ने की जद्दोजहद की। नोट
लूटने को लेकर इस कदर लोगों में होड़ मची कि महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी
पहुंच गए। मामले में जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि
वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की
जाएगी।
पैसे कम पड़े तो और ले आऊंगा
सोशल
मीडिया पर यूट्यूबर द्वारा नोट उड़ाने के वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में
एक गाना बज रहा है। जिसमें यूट्यूबर कहता नजर आ रहा है कि पैसे की कमी नहीं
है। खत्म होने पर बैंक से ले आऊंगा। वीडियो में यूट्यूबर खुद को जेद
हिंदुस्तानी बताता नजर आ रहा है। यूट्यूबर वीडियो में अपना जन्मदिन भी
सेलिब्रेट करना दिख रहा है।
बैंक से बाहर आता दिखा यूट्यूबर
यूट्यूबर
ने बैंक से बाहर आने का वीडियो सोश्ल मीडिया पर वायरल किया है। बैंक से
बाहर आते समय यूट्यूबर के हाथ में नोटों की गड्डियां भी नजर आ रही है।
वीडियो में युवक चेक काटते हुए भी नजर आ रहा है। वह कहत दिख रहा है कि 50
हजार का चेक काट दो। वीडियो में यूट्यूबर 200-200 के नोट की पूरी गड्डी
उड़ाते दिखा जा सकता है।
No comments