रायपुर। पत्रकारों से चर्चा करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने नारायणपुर में...
रायपुर। पत्रकारों
से चर्चा करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार को
कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने नारायणपुर में कांग्रेस नेता की हत्या,
बीजापुर में नक्सल मुठभेड़ तथा बीजापुर में बम विस्फोट में बच्चों की मौत पर
भी सवाल खड़ा किया। अहाता आबंटन में भ्रष्टाचार पर भी उन्होंने सवाल खड़ा
किया, इसके साथ ही दावा किया कि प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में
उपचुनाव होना तय है।
नारायणपुर कांग्रेस नेता की हत्या की निंदा, हत्या के लिये भाजपा सरकार दोषी
जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है राज्य में आपराधिक घटनायें बढ़ गयी। अपराधी बेलगाम हो गये है। राजधानी से लेकर सरगुजा, बस्तर तक कोई सुरक्षित नहीं है। भाजपा सरकार के राज में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है।
बीजापुर के पीडिया में हुई नक्सल मुठभेड़ पर सवाल
जांच कमेटी के रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस पार्टी इस घटना पर अपनी रणनीति बनायेगी। कांग्रेस पार्टी पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करती है।
मोर्टार विस्फोट में मासूम बच्चों की दुखद मौत
अहाता आवंटन में घोटाला हुआ है
तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होगा
No comments