Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा पावन 501 बहराणा साहेब महाआयोजन

  छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा पावन 501 बहराणा साहेब महाआयोजन "बिन बहराणा कार्ज प पुरो, झुलण बिन हर सिंधी अधुरो" रायपुर । सिंधी सम...

 
छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा पावन
501 बहराणा साहेब महाआयोजन
"बिन बहराणा कार्ज प पुरो, झुलण बिन हर सिंधी अधुरो"
रायपुर । सिंधी समाज के घर में जब भी कोई शुभ कार्य होता है तो सबसे पहले राणा साहेब निकाला जाता है यानि कि हमारे जीवन में बहराणा साहेब का बहुत ही गहरा महत्व होता है विरासत में मिली इस मंगल परंपरा में सभी को एक सूत्र में पिरोने की पावन सोच को लेकर छत्तीसगढ़ में पहली बार परम पूज्यनीय श्री लालदास सांई जी के सानिध्य में 9 अप्रैल मंगलवार 2024 को ऐतिहासिक सामूहिक पावन 501 बहराणा साहेब का महा आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक राजा बजाज, दिलीप बजाज व बंटी बजाज ने बताया कि इस आयोजन में परम पूज्यनीय संत सतगुरूओं के आशीर्वाद व शहर की सभी पूज्य सिंधी पंचायतें व सम्मानीय समाज सेवी संस्थाओं और धर्मप्रेमी प्रियजनों की आहुतियों से ही यह "महायज्ञ” संपन्न किया जाना है। आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि इस आयोजन में सहपरिवार पधार कर "बहराणा साहेब" की महिमा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का पुनीत सेवा कार्य करें।
रंजीत खेमानी व दीपक हंसवानी ने विशेष जानकारी दी कि हिन्द स्पोटिंग मैदान लाखेनगर में शाम 5 बजे से इंटर नेशनल कलाकार अजय बजाज (भुसावल) द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। तत्पश्चात शाम 7 बजे परम पूज्यनीय श्री लालदास सांई जी के श्री मुख से सत्संग व बहराणा साहेब की महिमा का व्याख्यान के बाद सभी श्रद्धालुओं द्वारा बहराणा साहेब की महा आरती की जायेगी। उसके बाद विशाल शोभायात्रा निकाल कर खोखो पारा तालाब में विसर्जित की जायेगी।
दिनांक 06.04.2024
पहलाज खेमानी व शंकर बजाज ने जानकारी दी कि इस 501 बहराणा साहेब में जो श्रद्धालु सबसे सुन्दर बहराणा साहेब सजाकर लायेगें उन्हें पुरस्कार दिया जायेगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार सोने की अंगूठी, द्वितीय 11 को चांदी के सिक्के, तृतीय 11 को दीवाल घड़ी, चतुर्थ 11 को मोबाइल एयर बड्स और सांत्वना पुरस्कार झूलेलाल सांई जी की मूर्ति दी जायेगी इस तरह श्रद्धालुओं को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
इस पावन महायज्ञ के आयोजक राजा/दिलीप/बंटी बजाज परिवार, सिंध दुर्गोत्सव समिति, और सहयोगी बाबा गुरमुख दास सेवा समिति व सेवा पथ संस्था के सेवादारी सुनील रामानी, देवराज गुरनानी, दीपक ऐशानी, दर्शन अठवानी, दीपक केवलानी, रवि पंजवानी, संजय लालवानी, संतोष सचदेव, संतोष बजाज, रवि रूपवानी, अजय बजाज, अरूण होतवानी, पी एल राजेश, मनीष राहूजा, अनिल नैनवानी, रोहित बजाज, दीपक पिंजानी, विजय बजाज, हितेश जादवानी, संजय खेमानी, राहूल व दीपक काशवानी, महेश केशवानी, राजेश कृष्णानी, आदि ने सेवा कार्यों को सम्पन्न करने का बीड़ा उठाया है।
 

No comments