रायपुर स्थित रामनगर गुलमोहर पार्क में बड़ी ही धूमधाम से अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया गया। 22 जनवरी 2024 को हुए अयोध...
रायपुर स्थित रामनगर गुलमोहर पार्क में बड़ी ही धूमधाम से अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया गया।
22 जनवरी 2024 को हुए अयोध्या में राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठान को गुलमोहर पार्क के निवासियों द्वारा बड़े ही हर्ष और उत्साह से मनाया गया,जिस्में की 21 जनवरी को सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई ,23 जनवरी को राम लला की पूजा,हनुमान चालीसा का पाठ वा अन्य आयोजन किए
गए,इसके पश्चात भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे मुख्य आकर्षन बने छोटे-छोटे बच्चे जो की रामलाला ,लक्ष्मण भगवान ,सीता मैया, हनुमान भगवान की वेशभूषा में आए, इसमें तसकीरत सिंह चावला जो की राम भगवान बने थे वह गुनकीरत सिंह चावला जोकि लक्ष्मण भगवान बने थे वह कायरा कौर चावला जो की सीता मैया बनी थी, हर्ष सलूजा हनुमान भगवान बने थे वह अन्य बच्चे भी इसी तरह भगवान के वेशभूषा में आए थे। व कार्यक्रम की समाप्ति प्रसाद वितरण के पश्चात हुई। इस कार्यक्रम में सभी गुलमोहरवासी उपस्थित थे।
No comments