Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

रूसी संसद के अध्यक्ष मेटवीनको ने बिरला से मुलाकात की

  नयी दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को यहां रूसी संसद के अध्यक्ष वेलेंटीना मेटवीनको से भेंट की।  जी 20 देशों की संसदों के अध्...

 

नयी दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को यहां रूसी संसद के अध्यक्ष वेलेंटीना मेटवीनको से भेंट की।  जी 20 देशों की संसदों के अध्यक्षों के नौवें पी 20 सम्मेलन से इतर यशोभूमि में हुई इस मुलाकात के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने पी 20 सम्मेलन को सफल बनाने में योगदान के लिये श्री मेटवीनको को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत और रूस के लंबे समय से गहरे संबंध रहे हैं तथा दोनों देश संकट और मुसीबत की घड़ी में साथ खड़े रहे हैं। दोनों देशों के बीच दीर्घकालीन रिश्तों का प्रभाव हमारी नीतियों और कार्यक्रमों में भी नजर आता है। । दोनों देशों के सैन्य , खाद्यान्न, पेट्रोलियम, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भी गहरे संबंध हैं। श्री बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच आपसी विश्वास और संबंध बेहद घनिष्ठ हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि संसदीय राजनेय के माध्यम से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत बनेंगे। श्री मेटवीनको ने मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा ,' हमें भारत आकर बहुत अच्छा लगा और आतिथ्य के लिए हम आभारी हैं। ' उन्होंने पी20 सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए श्री बिरला की सराहना की। उन्होंने कहा कि जी20 सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में ऐतिहासिक रहा। उन्होंने भारत के चंद्रयान मिशन की ऐतिहासिक सफलता के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत का अपना मुकाम बना रहा है।

No comments