मुजफ्फनगर । एक तरफा प्यार में पड़े मनचलों को लेकर अक्सर युवतियां और उनका परिवार में दहशत में आ चुका है। इन मनचलों की वजह से कइयों का घर भ...
मुजफ्फनगर । एक तरफा प्यार में पड़े मनचलों को लेकर अक्सर युवतियां और उनका परिवार में दहशत में आ चुका है। इन मनचलों की वजह से कइयों का घर भी बर्बाद हो चुका है तो कुछ की तय शादी भी टूट चुकी है। ऐसा ही एक मामला यूपी के मुजफ्फनगर से सामने आया है। यहां पिछले कई दिनों से एक नाबालिग को मनचला फोन करके धमका रहा है। आरोप है कि फोन करने वाला शादी न करने पर जबरन उठा ले जाने की धमकी दे रहा है। लगातार मिल रही धमकी से दहशत में आई लड़की ने पुलिस में शिकायत की है। फोन पर मिल रही धमकियों से परेशान होकर नाबालिग अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंची। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से उसकी नाबालिग लड़की को फोन पर लगातार एक युवक धमकी दे रहा है, जिसमें वह जबरन उठा ले जाने के अलावा दुष्कर्म करने की भी बात कह रहा है। इसके अलावा उसके घर के आसपास भी एक युवक कई दिनों से चक्कर लगा रहा है। जिसके चलते परिवार के लोग दहशत में हैं। आरोप है कि लड़का अपने को शेखपुरा का निवासी बता रहा है। पीड़ित महिला का कहना है कि जो युवक लगातार धमकी दे रहा है वह दूसरे वर्ग का है। मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पीड़िता ने आरोपी युवक से जान को खतरा बताते हुए पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
No comments