जबलपुर। बेसबाल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ने धमकी मिलने से तंग आकर आत्महत्या की। धमकी रीवा निवासी अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन की तरफ से मिलती ...
जबलपुर। बेसबाल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ने धमकी मिलने से तंग आकर आत्महत्या की। धमकी रीवा निवासी अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन की तरफ से मिलती थी। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि राष्ट्रीय खिलाड़ी की आरोपित अब्दुल मंसूरी से दोस्ती थी। वह उससे दोस्ती तोड़ना चाहती थी, लेकिन अब्दुल मंसूरी ऐसा नहीं चाहता था, इसलिए वह खिलाड़ी को उसके वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा था। जिसके चलते नेशनल प्लेयर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपित को गुरुवार को रीवा से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस को जांच में पता चला कि अब्दुल मंसूरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर क्लोज फ्रेंड टैग से प्राइवेट वीडियो स्टोरी अपलोड की थी। इस स्टोरी में वह संजना के साथ है। यह बात संजना को पता चली तो संजना ने अब्दुल मंसूरी से स्टोरी को इंस्ट्राग्राम से हटाने का दबाव बनाया। लेकिन अब्दुल ने उसकी बात नहीं सुनी। जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया था। इसी विवाद के बाद नेशनल प्लेयर ने आत्महत्या कर ली। संजीवनी नगर में किराए के मकान में बेसबाल की नेशनल प्लेयर माता-पिता के साथ रहती थी। चार जून को माता-पिता शहर से बाहर गए। इस दौरान नेशनल प्लेयर ने फंदे पर लटककर जान दे दी थी। पांच जून को जब स्वजन लौटे, तो उसे फंदे पर लटकते देखा था। मृत राष्ट्रीय खिलाड़ी के पिता ने आरोप लगाया कि अब्दुल मंसूरी ने बेटी को केवल अपना नाम राजन बताया था। जब बेटी को उसकी असलियत पता चली तो बेटी ने मां से इस बात का जिक्र किया था और अब्दुल मंसूरी से अलग होने की बात कही थी। अब्दुल ने उनकी बेटी को कई बार धमकाया भी था। संजना मानकुंवर बाई कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्र थीं। वह बेसबाल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थीं। संजना ने गुजरात, राजस्थान, देवास और उज्जैन में हुए कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। रविवार को हरनाम सिंह और उनकी पत्नी रिश्तेदार के यहां हर्रई गए थे। घर पर संजना अकेली थीं। इस दौरान न जाने क्या हुआ कि संजना ने फंदा बनाया और उसमें लटक गईं। हरनाम और उनकी पत्नी लौटे तो संजना को लटकते देखा। हरनाम ने बताया कि संजना मेडिकल के बड्डा दादा मैदान में प्रेक्टिस करती थीं।
No comments