नई दिल्ली । तुर्किये और सीरिया में 5 दिन पहले आए भीषण भूकंप में जान गंवाने वालों की संख्या 28,000 के पार हो गई है। मलबे में दबे लोगों के ज...
नई दिल्ली । तुर्किये और सीरिया में 5 दिन पहले आए भीषण भूकंप में जान गंवाने वालों की संख्या 28,000 के पार हो गई है। मलबे में दबे लोगों के जीवित बचने की तेजी से लगातार धूमिल होती उम्मीदों के बीच बचाव कार्य जारी है। भूकंप ने इन दोनों देशों में जितने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है, उससे दुनिया भर के लोग सहम उठे हैं। प्राकृतिक आपदाओं से जुड़े पूर्वानुमानों पर अब और ज्यादा फोकस किया जा रहा है। साथ ही इसे लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं कि आपदा आने के पर कैसे कम से कम तबाही मचे। फ्रैंक हुगरबीट्स, वह रिसर्चर हैं जिन्होंने 3 दिन पहले ही यह बता दिया था कि तुर्की और सीरिया में बड़े पैमाने पर भूकंप आ सकता है। हुगरबीट्स सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे (SSGEOS) के एक शोधकर्ता हैं जो भूकंपीय गतिविधियों का अध्ययन करते हैं। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि अभी या फिर बाद में दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान के आसपास के इलाके में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा।
No comments