दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ का नक्सली जिला दंतेवाड़ा में अब विज्ञान की धूम दिखेगी। अब अंतरिक्ष व राकेट्री के क्षेत्र में दंतेवाड़ा को नयी पहचान हो...
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ का नक्सली जिला दंतेवाड़ा में अब विज्ञान की धूम दिखेगी। अब अंतरिक्ष व राकेट्री के क्षेत्र में दंतेवाड़ा को नयी पहचान होगी, जिसे विश्व स्तर पर कीर्तिमान स्थापित होगा।जिले के 75 बच्चे डा एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लान्च व्हीकल मिशन 2023 के एक राकेट लांच में नजर आएंगे। इसमें देश भर से बच्चे शामिल होंगे। डा. एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन हाउस आफ कलाम द्वारा स्पेस जोन इंडिया एवं मार्टिन ग्रुप के सहयोग से डा एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लान्च व्हीकल मिशन 2023 की शुरुआत की गयी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ तेलंगाना गवर्नर तमिलसाई सुंदरराजन ने आधिकारिक रूप से किया। देश भर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ मिलकर 150 पिको उपग्रह (सेटेलाइट) राकेट के माध्यम से लान्च किया जा रहा है।
No comments