Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

12 मतांतरित परिवारों से मारपीट

   कांकेर। छ्त्तीसगढ़ में मंतातरण एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। आए दिन प्रदेश में मंतातरण व मंतातरण को लेकर हो रहे विवाद सामने आ रेह हैं। इसी क...

 

 कांकेर। छ्त्तीसगढ़ में मंतातरण एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। आए दिन प्रदेश में मंतातरण व मंतातरण को लेकर हो रहे विवाद सामने आ रेह हैं। इसी कड़ी में कांकेर जिले के कोरर थाना अंतर्गत मुरागांव में रविवार को मतांतरित परिवार के लोगों से मारपीट हुई है। जानकारी के अनुसार 10 से 12 गांवों के ग्रामीणों द्वारा सभा कर मतांतरित परिवार के लोगों से मारपीट की गई है। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि चर्च के प्रार्थना में शामिल होने से मना किया जा रहा है। बता दें रविवार को ईसाई धर्म की प्रार्थना सभी होती है, इसी में शामिल होने ये परिवार गया था जहां इनसे मारपीट की गई है। पीड़ितों का कहना है कि मतांतरित हो चुके परिवारों को धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है। पूर्व में गांव में सभा कर इन्हें समझाइश भी दी गई थी। बता दे कि मुरागांव में 12 परिवार 2011 से मतांतरित होकर ईसाई धर्म अपना चुके हैं। इन्हें मिशनरियों के द्वारा मतांतरित करवाया गया है। वहीं मारपीट करने वालो में हिंदू संगठन के लोगों के शामिल होने से इनकार किया जा रहा है।, बल्कि मारपीट में आदिवासी समाज के लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा ने इस पूरे मामले को लेकर कहा है कि कोरर थाना अंतर्गत मुरागांव के लोगों ने ग्रामीणों द्वारा मारपीट कर गांव से निकाले जाने की बात को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले में एमएलसी कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

No comments