गुना। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के दावों और नारी सुरक्षा के तमाम वादों के बाद भी देश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में कमी नहीं आ रही है। ...
गुना। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के दावों और नारी सुरक्षा के तमाम वादों के बाद भी देश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में कमी नहीं आ रही है। हर दिन देश के विभिन्न कोनों से ऐसी वारदातें सामने आती हैं, जिससे इंसानियत पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले से सामने आया है, जिसने पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। गुना के म्याना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नकटी देवी गांव में एक पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ दुष्कर्म किया है। बेटियों की उम्र क्रमश: 14 और 9 साल है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीडि़त बच्चियों ने अपनी मां को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस तक इसकी खबर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के साथ पास्को एक्ट की धाराएं भी लगाई गई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने यह घटना उस समय की है, जब बेटियों मां घर से बाहर थी। बेटियों के अकेलेपन का लाभ हवसी बाप ने उठाते हुए दोनों मासूम बेटियों के साथ अनाचार किया है। अब पुलिस उसे अरेस्ट कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
No comments