Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

वीर शहीदों की शहादत पर राजनीति कर रहे बृजमोहन अग्रवाल-विकास तिवारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी में भाजपा के पूर्वमंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल क...


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी में भाजपा के पूर्वमंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बस्तर में हुए नक्सली हमले में जवानों की शहादत से जहां पूरा प्रदेश व्याकुल है प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार आला अधिकारियों के सतत संपर्क में हंै और शहीद जवानों के परिवार जनों के साथ खड़े हंै। घायल जवानों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सतत चिकित्सकों के संपर्क में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमलावर होकर भाजपा के नेता इस कठिन समय में भी कुटील राजनीति कर रहे हंै। भाजपा के पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल अस्पताल में घायल जवानों को ढांढस बंधने का स्वांग रचने गये थे और अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान में भी राजनीति करने से नहीं चूके और उस समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हंै।

भाजपा सरकार में चरम पर था नक्सलवाद
भाजपा सरकार के प्रथम दौर में जब बृजमोहन अग्रवाल गृहमंत्री थे तब नक्सलवाद ने प्रदेश में तेजी से पैर पसारा लगातार नक्सलियों द्वारा आदिवासियों और पुलिस जवानों की निर्मम हत्या की गयी थी प्रदेश में नक्सलवाद भाजपा राज में बढ़ा। भाजपा राज में नक्सलियों को खुला संरक्षण मिलता था। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि रमन सरकार के पूर्व गृह मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान से नक्सलियों का हौसला बढ़ेगा और पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों का हौसला गिरेगा जो कि प्रदेश हित में कतई नहीं है। पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा को यह बताना चाहिए कि उनके समय जब इस प्रदेश मेंनक्सल घटाएं हुआ करती थी और उनके गृह मंत्री के कार्यकाल में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवानों की निर्मम हत्या की, बस्तर के निर्दोष आदिवासियों की हत्या की, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया इसके पीछे नक्सलियों को संरक्षण देने का काम कौन करता था। इसका जवाब प्रदेश की जनता रमन सरकार के पूर्व गृह मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से जानना चाहती है।
बघेल के कार्यकाल में नक्सली घटनाओं में आई कमी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो वर्ष के कार्यकाल में नक्सली हमलों में 48 प्रतिशत से अधिक की कमी आई हैं। लगातार शीर्ष के नक्सली नेता आत्मसमर्पण कर रहे हैं। प्रदेश नक्सलवाद के उन्मूलन की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है यह बात भाजपा के नेताओं को पच नहीं रही है। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा इन्हीं नक्सलियों को सपूत कहा गया था जिनसे नक्सलियों का मनोबल और बढ़ता था। अब जब नक्सलवाद कठोर कार्रवाई की जा रही है तो पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल के गैर जिम्मेदाराना बयान से नक्सलियों का मनोबल बढ़ेगा, वह फिर से रक्त रंजित बस्तर करेंगे, निर्दोष लोगों की जान से खेलेंगे यह भाजपा की एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। अपने नक्सली सपूतों को मदद करने के लिये आपसी गुटबाजी से संक्रमित भाजपा नेताओं को नक्सली वारदातों पर नक्सलियों का मनोबल बढ़ाने वाला बयान नहीं देना चाहिये।

No comments