Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

नहीं थम रहा कोरोना का कहर: फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले 43 हजार से ज्यादा मरीज

नई दिल्ली। लोगों को लाख समझाने  के बाद भी वे कोरोना को लेकर लापरवाही बरते रहे हैं। कुछ शहरों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है और कुछ प्रदेशों ...


नई दिल्ली। लोगों को लाख समझाने  के बाद भी वे कोरोना को लेकर लापरवाही बरते रहे हैं। कुछ शहरों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है और कुछ प्रदेशों की सरकार ही लापरवाही बरत रही है, जिसका खामियाजा लोगों को भगुतना पड़ रहा है ओर यही कारण है कि कोरोना दिन ब दिन खतरनाक होता जा रहा है। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढऩे लगे हैं। महाराष्ट्र समेत देश के आठ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढऩे से नए मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान करीब 200 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 197 लोगों की मौत हुई है। देश में बीते 24 घंटों में एक्टिव केस भी तेजी से बढ़े हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ज्यादातर नए मामले इन्हीं आठ राज्यों से हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा शामिल हैं।
-देश में अब तक कुल 1.15 करोड़ मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 1.15 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1 करोड़ 15 लाख 99 हजार 130 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमे से 1 करोड़ 11 लाख 30 हजार 288 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 3 लाख 9 हजार 87 हो गए हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 59 हजार 755 लोगों की मौत हो चुकी है।
तेजी से बढ़ रहे सक्रिय मामले
देश में एक बार फिर से कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढऩे लगे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 20,693 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इससे एक्टिव रेट की दर बढ़कर 2.66 प्रतिशत हो गई है। देश की रिकवरी दर भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 22,956 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी रेट बढ़कर 95.96प्रतिशत हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.38 प्रतिशत है।

No comments