Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

एनएमडीसी ने जीते दो प्रतिष्ठित सीएसआर अवॉर्ड

सीएसआर पहलों, स्थानीय समुदाय के लिए प्रतिबद्धता और सुस्थिरता को मिली पहचान रायपुर/हैदराबाद।  देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एवं केंद्र सर...

सीएसआर पहलों, स्थानीय समुदाय के लिए प्रतिबद्धता और सुस्थिरता को मिली पहचान


रायपुर/हैदराबाद।  देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एवं केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उपक्रम एनएमडीसी को मुंबई में 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित विश्व सीएसआर दिवस एवं कांग्रेस के दौरान संगठन वर्ग में सर्वश्रेष्ठ सीएसआर पहलों (सामाजिक विकास) तथा सर्वोत्तम सीएसआर पद्धतियों के लिए संगठनात्मक श्रेणी में बिजनेस लीडर आॅफ द इयर पीएसयू अवार्ड से सम्मानित किया गया।
वर्ड लीडरशिप कांग्रेस तथा वर्ड सीएसआर कांग्रेस सामाजिक प्रभावकारिता में वृद्धि के लिए नेतृत्व करने वाले नेताओं तथा  संगठनों को उनके प्रयासों तथा प्रतिबद्धताओं के लिए बिजनेस लीडर के रूप में मान्यता प्रदान करते हैं। इस अवार्ड के 29वें संस्करण में 133 से अधिक देशों के वैश्विक विशिष्ठजनों, दूरदर्शी लोगों की भारी प्रतिभागिता रही। सीएसआर पहलों (सामाजिक विकास) के लिए संगठन वर्ग में पीएसयू श्रेणी के अंतर्गत वर्ष के बिजनेस लीडर का अवार्ड  सुमित देब, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने प्राप्त किया। यह अवार्ड भारत में संगठनों द्वारा सुस्थिर तथा न्याय संगत समाज के प्रति उनकी भूमिका को पहचान प्रदान करते हैं। अवार्ड ऐसी कंपनियों की सराहना करते हैं जिन्होंने सीएसआर तथा सुस्थिरता संबंधी पहलों के लिए सर्वोत्तम व्याावसायिक पद्धतियां अपनाई हैं तथा इन्हें अपने संगठनात्मक लोकाचार का एक प्रमुख घटक बनाया है। इससे पर्यावरण तथा जनता पर स्पष्ट लाभ तथा प्रभाव पड़ता है।

No comments