रायपुर। हमेशा सूट बूट में नजर आने वाले होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट, रायपुर के अधिकारी व कर्मचारी विगत दिवस एक अलग अंदाज में नजर आए। ये सभी सु...
रायपुर। हमेशा सूट बूट में नजर आने वाले होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट, रायपुर के अधिकारी व कर्मचारी विगत दिवस एक अलग अंदाज में नजर आए। ये सभी सुबह तेलीबांधा मरीन ड्राइव पर मुंह पर मास्क, हाथों में दस्ताने व झाड़ू लेकर सफाई करते नजर आए। मौका था होटल द्वारा रायपुर शहर में अपनी होटल की पांचवी एनवर्सरी सेलीब्रेशन कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित सफाई अभियान का। रायपुर नगर निगम के सहयोग से आयोजित इस अभियान का नेतृत्व होटल के महाप्रबंधक रजनीश कुमार ने किया और वे स्वयं पूरे अभियान के दौरान सफाई में जुटे रहे। गुरूद्वारा के मुख्य द्वार से ट्रेफिक सिग्नल तक चलाये गए इस अभियान से प्रेरित होकर सुबह की सैर पर आए कुछ राहगीरों ने भी झाड़ू थाम अपना योगदान दिया। इस अवसर पर रजनीश कुमार, जनरल मैनेजर, कोर्टयार्ड बाय मैरियट, रायपुर ने कहा कि पांचवी एनवर्सरी को लेकर हम सभी उत्साहित हैं। इस खुशी के मौके को हम अपने अंदाज में मना रहे हैं। हम इस मौके पर जहां एक ओर कुलदीप निगम ओल्डेज होम में रह रहे बुजुर्गों से मिलने गए तो वहीं हमने मरीन ड्राइव पर नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ सफाई कर शहर व शहरवासियों के प्रति अपनी कृतज्ञता को प्रकट किया। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को हम रायपुर शहर में कोर्टयार्ड बाय मैरियट की पांचवी वर्षगांठ एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मनाएंगी। दोपहर 3 बजे इसकी शुरूआत एक विशालकाय केक, जिसका आकार 16.5 फिट होगा, को काटकर करेंगे। इस केक को होटल के एक्जीकिटिव शेफ अनुज सिंह व उनकी टीम की सदस्यों ने तैयार किया है।
No comments