भाटापारा। पाक्सो एक्ट में पीडिता को ग्राम लकडिया निवासी आर्यन उर्फ राहुल उर्फ टुनटुन राय पिता चंद्रकुमार राय उम्र 19 साल के कब्जे से जिला रा...
भाटापारा। पाक्सो एक्ट में पीडिता को ग्राम लकडिया निवासी आर्यन उर्फ राहुल उर्फ टुनटुन राय पिता चंद्रकुमार राय उम्र 19 साल के कब्जे से जिला रांची झारखंड के सोपारम में रेसक्यू कर लाने में थाना भाटापारा शहर को सफलता मिली। आरोपी द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर शादी कर पत्नी बनाकर रखने व बाहर प्रदेश में सुंदर स्थानों में घुमाने फिराने का प्रलोभन देकर भागाकर ले गया था। आरोपी ने अपने साथ पीडि़ता को लेकर रांची जैसे विभन्न जगहों में घुमाते हुए छिपा हुआ था। पुलिस ने रणनीति बनाकर आरोपी को पकडऩे के लिए आसपास एवं बाहर प्रदेश में जाकर रहने वालों की जानकारी लेकर मुखबिर तैयार किया। सूचना मुताबिक आश्वसत होकर आरोपी को पकडऩे के लिए टीम तैयार कर रवाना किया। इस दौरान आरोपी आर्यन राय द्वारा अपना लोकेशन बदल बदलकर रह रहा था और बीच बीच में अपना मोबाइल नंबर को बंद कर अलग-अलग राज्य की लगभग 6 सिम का उपयोग कर छिपा हुआ था। अंत: पुलिस ने आरोपी आर्यन राय के कब्जे से पीडि़ता को रांची झारखंड सोपारम के एरिया में पकड़ा और आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंपा। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक हितेश जंघेल, सउनि ओम सिंह साहू, प्रधान आरक्षक शिव नारायण कुर्रे, नरेंद्र निषाद, आरक्षक अरविंद कौशिक, महिला आरक्षक सुनीति निषाद, साइबर सेल कुमार जयसवाल का विशेष योगदान रहा।
No comments