बेमेतरा। दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में विवाहिता के पति, जेठ,जेठानी,ससुर, सास सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया...
बेमेतरा। दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में विवाहिता के पति, जेठ,जेठानी,ससुर, सास सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बेमेतरा सिटी कोतवाली में प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरे पति विदेश साहू , ससुर जन- परउ साहू , सास- उर्मिला साहू, जेठ- समारू साहू , जेठानी -लता साहू व राजकुमारी साहू के द्वारा शादी के बाद से लगातार दहेज कम लाई हो करके मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं 1 एकड़ खेत को पति के नाम से करवाने के लिए दबाव डालकर बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा जा रहा है। वहीं महिला ने बताय कि मेरे एक जेठ अघनू साहू जब मैं नहाती हूं तो ताक झाक करता है। इन लोगों की हरकत से मंै मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही हूं। मामले को देखते हुए महिला सेल प्रभारी द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई, जिसमें जांच सही पाए जाने पर थाना बेमेतरा में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-30/2021, अपराध धारा- 498(ए), 354(ग ) 506 ,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर सी.जी.एम. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
No comments