Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, May 17

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

लाभाण्डी स्थित दो सूने मकानों में नकबजनी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार


रायपुर।   तेलीबांधा थाना क्षेत्र के  लभांडी स्थित दो सूने मकानों में नकबजनी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजय कुमार श्रीवास ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ब्रम्हदेव नगर लाभाण्डी में रहता है तथा शंकर नगर चौक में प्रार्थी की सेलून दुकान है। वह           11 दिसंबर को अपने परिवार के साथ बिलासपुर शादी में गया था। दिनांक 12 दिसंबर को प्रार्थी के पड़ोसी गीता साहू ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा है सामान बिखरा है जिस पर प्रार्थी बिलासपुर से वापस आकर घर अंदर जाकर देखा तो घर में लगा होम थियेटर, 42 इंच एलईडी एचडी टीवी एलजी कम्पनी, आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम नहीं थी। अज्ञात चोर ताला तोड़कर उक्त सामान को चुरा ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 480/2020 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। दूसरे मामले में प्रार्थी किशोर देवांगन ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 दिसंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोर उसके हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी लाभाण्डी स्थित मकान का ताला तोड़कर घर में रखे हुए पी.एच.एक्स. कंपनी की एलईडी 32 इंच टी.वी. को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 19/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।    वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा चोरी की दोनों घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ की। टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही हाल ही में जेल से छूटे चोरी के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चंडी नगर निवासी तिलक पाल उर्फ भुख्खड जो पूर्व में भी चोरी/नकबजनी के कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, को दिनांक घटना को घटना स्थल के आसपास संदिग्ध हालत में देखा गया था। जिस पर टीम द्वारा संदेह के आधार पर तिलक पाल उफ्र भुख्खड को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी तिलक पाल द्वारा अपने एक अन्य साथी गोपी नाग के साथ मिलकर चोरी की उक्त दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम द्वारा घटना में शामिल गोपी नाग को भी पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात, 2 नग एलईडी टीवी एवं 1 नग होम थियेटर जुमला कीमती 80,000  रुपए जब्त किया गया।

No comments

चिंगावरम, सुकमा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं मंत्री केद...

पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ संबंधी टिप्पणी को लेकर जी सुधाकरन क...

अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ

मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा के अवसर पर शहीदों के परिजनों को...

देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़

चिंगावरम, सुकमा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं मंत्री केदा...

देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़: तिरंगा यात्रा में प्रदेशभ...

मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा के अवसर पर शहीदों के परिजनों को...

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों और शालाओं का युक्तियुक्तकरण

देशभक्तिपूर्ण गीतों के साथ जशपुर के चराईडांड में निकाली गई ...