Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

श्री राम जन्मभूमि महा अभियान मंदिर निर्माण बैठक चार मंदिर में हुई सम्पन्न

abernews.in सतना । श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण महा अभियान को  जन जन तक पहुंचाने एवं राम को मानने वाले राम भक्तों का मंदिर निर्माण में सह...


abernews.in

सतना । श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण महा अभियान को  जन जन तक पहुंचाने एवं राम को मानने वाले राम भक्तों का मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु चार मंदिर में आज बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री एवं राम जन्मभूमि अभियान के पन्ना विभाग के प्रमुख सागर गुप्ता रहे।  बैठक में भारतीय मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष विनोद द्विवेदी, कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के जिला संयोजक योगेंद्र प्रताप सिंह राजू जकीरा, नगर मंत्री राकेश श्रीवास्तव एवं विनीत जी मंचासीन रहे। बैठक में हर गली हर मोहल्ले तक मंदिर निर्माण अभियान को गति देने की  योजना की गई। बैठक में चार मंदिर बस्ती को कार्य की दृष्टि से 6 मुहल्लों में विभाजन कर बस्ती सह एवं मुहल्ला सह आयोजन समिति का गठन किया गया।  


abernews.in

राम जन्मभूमि आयोजन समिति द्वारा नगर में तय की गई आगामी गतिविधियों की जानकारी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण एवं आगामी आयोजनों की योजना तैयार की गई। कल 10 जनवरी को होने बाले समय दानी कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर उन्हें प्रशिक्षण के लिए सूचना की गई। मुख्य वक्ता सागर गुप्ता जी का सभी को उद्बोधन प्राप्त हुआ। बैठक मे  दशरथ पटेल, केसरी गुप्ता, शेषकली मिश्रा, सरोज विश्वकर्मा, हनुमान तिवारी, शिव कुमार गौतम, अशोक गुप्ता,  हरि नारायण शुक्ला, हरीशचंद गुप्ता, वीरेंद्र मिश्रा, विनय विश्वकर्मा, बैजनाथ कुशवाहा, तुलसीदास विश्वकर्मा, आर्यन पटेल, सनत कुमार यादव, राजमणि, राजेंद्र प्रसाद गौतम, दिप्पू शुक्ला राजेश कुशवाहा, ज्ञानी साकेत, श्याम बिहारी पासवान, डॉ डीके श्रीवास्तव, सुनील सोनी, कमलेश कुमार गुप्ता, उदय भान सिंह, विक्रम तिवारी, सीता, शारदा यादव  रामकली यादव, रेखा, गीता, कल्पना, अंजू, सीमा, राजकली, राधा देवी, सरस्वती, रुकमणी, फूलमती, शकुंतला, अनिता कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

No comments