Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

हजार रोगो की एक दवा मिश्री है , आइये जाने कैसे

abernews.in नई दिल्ली। मिश्री का सेवन तो आप सभी ने जरूर किया होगा। चीनी के जो जमे हुए कण होते उन्हें ही मिश्री कहा जाता है। ये जितनी मीठी ह...


abernews.in

नई दिल्ली।
मिश्री का सेवन तो आप सभी ने जरूर किया होगा। चीनी के जो जमे हुए कण होते उन्हें ही मिश्री कहा जाता है। ये जितनी मीठी होती है उससे कहीं ज्यादा फायदेमंद भी होती है। जी हाँ, यह छोटी सी मिश्री बडे-बडे रोगो से लड़ने मे मददगार साबित होती है। आज हम आपको बताएंगे मिश्री खाने के फायदों के बारे में।

1. मिश्री को पानी में घोलकर सूंघने से नकसीर (नाक से खून) ठीक हो जाता हैं। हाथ-पैरों में जलन होने पर भी मिश्री को पानी में घोलकर लगाने से जलन में आराम मिलता हैं।

2. मिश्री का छोटा-सा टुकड़ा चूसने से खाँसी में आराम मिलता हैं। और एक चम्मच मिश्री में एक चम्मच सौंफ और थोड़ी सी ईलायची मिलाकर हर-रोज दूध के साथ खाने से आँखों की कमजोरी दूर हो जाती हैं।

3. मिश्री और ईलायची का पेस्ट बनाकर छाले पर लगाने से आराम मिलता हैं।और इसके साथ ही मिश्री को पीसकर 1 गिलास पानी में मिलाकर पीने से दिमाग को आराम मिलता हैं, और तनाव दूर रहता हैं।

4. सौंफ का तेल मिश्री में मिलाकर खाने से दस्त रोग ठीक हो जाता हैं। और मिश्री, मक्खन और नाग केसर को बराबर मात्रा में बवासीर रोग में आराम मिलता हैं।

5. मिश्री को पानी के साथ मिलाकर पीने से बॉड़ी को एनर्जी मिलती हैं।अखरोट में मिश्री को मिलाकर खाने से हमारी याद्दाशत बढ़ती हैं।

6. सौंफ, साबुत धनिया और मिश्री को पीसकर सुबह एक चम्मच एक गिलास पानी के साथ लेने से मोटापा घटता हैं।

7. गरम दूध में केसर और मिश्री मिलाकर पीने से शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा भी बढ़ती हैं।

No comments