रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर के हिंदी विभाग द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत के लिए 20 दिसंबर को होटल सेलिब्रेशन में भव्य...
रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर के हिंदी विभाग द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत के लिए 20 दिसंबर को होटल सेलिब्रेशन में भव्य फ्रेशर्स वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर विद्यार्थियों ने किया, जहां पूरे आयोजन में उत्साह, उमंग और सौहार्द का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान मनोरंजक गतिविधियों और रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें नवप्रवेशी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के परिणामस्वरूप विकास को मिस्टर फ्रेशर, शानिया को मिस फ्रेशर, प्रियल को मिस ईवनिंग और गौरव को मिस्टर ईवनिंग के खिताब से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर श्री गजराज पगारिया, डायरेक्टर जनरल श्री प्रियांश पगारिया, कुलपति डॉ. के. पी. यादव एवं कुलसचिव श्री गोकुलानंद पांडा ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों के साथ-साथ आयोजन से जुड़े सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य सीनियर और जूनियर विद्यार्थियों के बीच आपसी संवाद, सहयोग और सौहार्द को मजबूत करना रहा। हंसी, संगीत और सहभागिता से भरे इस आयोजन का समापन उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments