नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण है। रायपुर स्थित मैट्स विश्वविद्यालय को ‘प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड्स 2025’ क...
नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण है। रायपुर स्थित मैट्स विश्वविद्यालय को ‘प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड्स 2025’ के तहत “बेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ छत्तीसगढ़” के राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। यह पहला अवसर है जब किसी निजी विश्वविद्यालय को राज्य स्तर पर यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मान्यता मिली हो।
यह सम्मान विजय दिवस (16 दिसंबर) के अवसर पर नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में मैट्स विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर श्री गजराज पगारिया को प्रदान किया गया। समारोह में NAAC चेयरमैन डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे, AICTE चेयरमैन प्रो. टी.जी. सीतारामन, वेटरन्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल डॉ. बी.के. मिश्रा और केरल के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सीतारामन सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि मैट्स विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का पहला निजी विश्वविद्यालय है, जिसे NAAC से A+ ग्रेड प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचार, शोध और सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से रेखांकित करती है।
सम्मान मिलने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थियों में उत्साह और गौरव का माहौल है। यह उपलब्धि न सिर्फ मैट्स विश्वविद्यालय, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान और प्रेरणा का विषय मानी जा रही है।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments